WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। ये रैसलमेनिया 34 से पहले WWE रॉ का आखिरी पीपीवी इवेंट होगा। इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार रैसलमेनिया की तरफ अपना कदम बढ़ा देंगे। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में हुए मैचों के नतीजों से रैसलमेनिया के टाइटल मैचों का पता चल जाएगा।
WWE के किसी भी पीपीवी से पहले सट्टाबाजार में उसको लेकर गहमा-गहमी तेज हो जाती है और उन सुपरस्टार्स पर सट्टा लग जाता है कि किस सुपरस्टार के जीतने की उम्मीद है। सट्टाबाजार के मौजूदा भावों के मुताबिक रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में उनका सामना रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के साथ होने जा रहा है।
Bet Wrestling के मुताबिक, फिलहाल एलिमिनेशन चैंबर मैच में रोमन रेंस की जीत पक्की लग रही है। रोमन रेंस के बाद स्ट्रोमैन और सैथ भी जीत के दावेदार लग रहा हैं। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच आयोजित किया जाएगा। सट्टाबाजार के मुताबिक एलैक्सा ब्लिस विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने की दावेदार हैं। उसके बाद साशा बैंक्स और बेली जीत की दावेदार लग रही हैं।
रैसलमेनिया 34 में WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लगभग तय लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रोमन रेंस की टक्कर लैसनर के साथ और एलेक्सा ब्लिस की टक्कर असुका के साथ तय लग रही हैं। हालांकि अगर नाया जैक्स एलिमिनेशन चैंबर में असुका को हरा देंगी तो उन्हें विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल कर लिया जाएगा।
WWE ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए मैंस और विमेंस चैंबर मैच, मैट हार्डी vs जैफ हार्डी, नाया जैक्स vs असुका और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच अनाउंस हुआ है। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रोंडा राउज़ी भी नजर आएंगी, जो रॉ का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग करेंगी। एलिमिनेशन चैंबर 26 जनवरी को भारत में लाइव आएगा।
Published 20 Feb 2018, 14:37 IST