WWE Draft 2023 के दौरान मेन रोस्टर टैलेंट्स के लिए कंपनी के प्लान को लेकर अहम अपडेट, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा 

WWE Draft 2023 का आयोजन अप्रैल के अंत में होगा
WWE Draft 2023 का आयोजन अप्रैल के अंत में होगा

WWE: WWE Draft 2023 का जल्द ही आयोजन किया जाने वाला है और ड्राफ्ट के बाद तीनों ब्रांड्स में चीज़ें पूरी तरह बदल जाएंगी। बता दें, WWE Draft में कुछ NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है जबकि रॉ (Raw) & स्मैकडाउन (SmackDown) के कई सुपरस्टार्स को ब्रांड बदलना पड़ सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE के पास ड्राफ्ट के दौरान मेन रोस्टर टैलेंट्स के लिए प्लान मौजूद है।

Ringside News के रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का मेन रोस्टर टैलेंट्स को Raw या SmackDown में ही रखने का प्लान है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वक्त WWE का मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को डेवलपमेंटल ब्रांड (NXT) में भेजने का कोई प्लान नहीं है। पिछले साल न्यू डे, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड और नटालिया जैसे कई टैलेंटे्स ने कुछ वक्त के लिए NXT में समय बिताया था।

बता दें, WWE ने आखिरी बार ड्राफ्ट का आयोजन साल 2021 में किया था और इस वजह से दोनों ब्रांड्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले थे। हालांकि, पिछले साल विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट और नए मैनेजमेंट के आगमन के बाद ड्राफ्ट का आयोजन नहीं किया गया था।

WWE NXT में न्यू डे और डॉल्फ जिगलर टाइटल्स जीत चुके हैं

youtube-cover

न्यू डे और डॉल्फ जिगलर WWE में एक दशक से ज्यादा समय बिता चुके हैं और इस दौरान इन सुपरस्टार्स ने कंपनी में काफी कुछ हासिल किया है। पिछले साल डॉल्फ जिगलर ने रॉबर्ट रूड के साथ मिलकर NXT का दौरा किया था। बता दें, टॉमैसो चैम्पा NXT में ब्रॉन ब्रेकर के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार गए थे और डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे।

इसके बाद डॉल्फ जिगलर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में टॉमैसो चैम्पा और ब्रॉन ब्रेकर को हराकर पहली NXT चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, डॉल्फ WrestleMania 38 के बाद हुए Raw में ब्रॉन ब्रेकर के हाथों NXT चैंपियनशिप हार गए थे। वहीं, न्यू डे (जेवियर वुड्स & कोफी किंग्सटन) ने डेवलपमेंटल ब्रांड में आने के बाद NXT Deadline में प्रिटी डेडली को हराकर इस ब्रांड में पहली टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद Vengeance Day में गैलस के हाथों NXT टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद न्यू डे SmackDown में वापस लौट गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now