PWInsider के मुताबिक 2019 का रैसलमेनिया, नॉर्थ-ईस्ट में हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि इस साल का रैसलमेनिया भी वहीं होने वाला था, लेकिन न्यू ऑरलींस के अधिकारियों ने WWE को एक बेहतर डील दी, और रैसलमेनिया 30 के बाद शहर को दूसरी बार इस शो को होस्ट करने का मौका मिला। 7 अप्रैल, 2013 को नार्थ-ईस्ट में हुआ रैसलमेनिया 29 कई अद्भत मैचेज़ से सुसज्जित था, जिनमें WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना द्वारा रॉक को हराना, अंडरटेकर द्वारा सीएम पंक को हराना तथा ट्रिपल एच द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराना शामिल है। ये मैच मेटलाइफ स्टेडियम में हुए थे जो NFL की दो टीम्स, जेट्स और जायंटस का होम ग्राउंड है। PWINSIDER ने किसी जगह का नाम नहीं दिया पर कई लोगों का विचार है कि वो मेटलाइफ स्टेडियम, ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में होगा। अगर ऐसा होगा तो ये इस स्टेडियम के लिए 6 साल बाद शो को होस्ट करने का एक सुनहरा मौका है। अब इसपर किसी भी समय औपचारिक घोषणा की जा सकती है। पिछले साल ये घोषणा 9 जनवरी को हुई थी। नॉर्थ-ईस्ट में रैसलमेनिया उस समय पर करवाना एक जोखिम भरा फैसला हो सकता है, क्योंकि वहां उस समय ब्लिजार्ड की स्थिति रह सकती है, या फिर 75 डिग्री सा अच्छा मौसम भी हो सकता है। मेटलाइफ स्टेडियम में रूफ लगाने की पहल हुई थी, पर वो हकीकत नहीं हुई। उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया 35 एक अच्छा अनुभव लेकर आएगा। लेखक: जेर्रेमी बेनेट, अनुवादक: अमित शुक्ला