मौजूदा चैंपियन ने 38 साल की उम्र में अचानक दुनिया को कहा अलविदा, WWE दिग्गज ने भी जताया शोक

Ujjaval
जे ब्रिस्को का अचानक निधन हो गया
जे ब्रिस्को का अचानक निधन हो गया

Jay Briscoe: WWE और रेसलिंग जगत के सभी फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फेमस प्रोफेशनल रेसलर जे ब्रिस्को (Jay Briscoe) का अचानक निधन हो गया है। उन्होंने सिर्फ 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।

Jay Briscoe का अचानक हुआ निधन, WWE दिग्गज समेत रेसलर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

जे ब्रिस्को प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में काफी फेमस थे। वो WWE के बाहर सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक रहे हैं। वो सालों से ROH के लिए काम कर रहे थे और इसके अलावा वो NJPW और Impact Wrestling का भी हिस्सा बने हैं। वो अपने भाई मार्क ब्रिस्को के साथ सालों से टैग टीम में काम कर रहे थे।

उन्हें इंडिपेंडेंट सीन की सबसे जबरदस्त टीमों में गिना जाता था। आपको बता दें कि वो मौजूदा ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन थे। AEW और ROH के मालिक टोनी खान ने हाल ही में ट्वीट करके फैंस को जे ब्रिस्को के निधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट द्वारा बताया,

"जामिन पुघ का निधन हो गया है। फैंस उन्हें जे ब्रिस्को नाम से जानते हैं। वो ROH में 20 सालों से ज्यादा समय से थे और अपने पहले शो से अभी तक वो स्टार रहे हैं। जे और उनके भाई मार्क ने ROH को डॉमिनेट किया था और इस दिन तक वो चैंपियंस थे। हम जो कुछ भी करने में सक्षम होंगे, हम उनके परिवार के लिए करेंगे। जामिन की आत्मा को शांति मिलें।"
Sadly, Jamin Pugh has passed away. Known to fans as Jay Briscoe, he was a star in ROH for over 20 years, from the first show until today.Jay and his brother Mark dominated ROH, reigning as champions to this day. We'll do whatever we can to support his family.Rest In Peace Jamin

WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने भी इस चीज़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और वो भी काफी निराश नज़र आए। उन्होंने अपने ट्वीट द्वारा लिखा,

"वो एक शानदार परफॉर्मर थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में रेसलिंग फैंस से काफी गहरा कनेक्शन बनाया था। जे ब्रिस्को के परिवार और दोस्तों को मेरी ओर से सहानुभूति।"
An incredible performer who created a deep connection with wrestling fans across the globe. My condolences to the family and friends of Jay Briscoe.

जे ब्रिस्को का रेसलिंग जगत में टैग टीम डिवीजन को आगे लाने में काफी बड़ा योगदान रहा है। फैंस उनके इस योगदान को कभी नहीं भूलेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment