रिंगसाइड न्यूज के मुताबिक फास्टलेन पे-पर-व्यू के लिए संभावित मैच कार्ड सामने आ गया है हालांकि अभी कुछ मैच तय कर दिए हैं जबकि कुछ मैच तय होने बाकी है। लेकिन मैचो को लेकिर कार्ड तैयार कर दिया गया है।
- केविन ओवंस Vs गोल्डबर्ग ( WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप )
- रोमन रेंज Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
- सैमी जेन Vs समोआ जो
- बेली Vs शार्लेट ( WWE विमेंस चैंपियनशिप)
- गैलोज-एंडरसन Vs शेमस-सिजेरो Vs एंजो - बिग कैस ( WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )
- नेविल Vs जैक गैलेहर ( WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप )
सैथ रॉलिंस को असल में समोआ जो के खिलाफ फास्टलेन में रखा गया था लेकिन उनको लगी चोट के कारण इस पूरे मैच कार्ड को बदला गया। 30 जनवरी को रॉ के एपिसोड में समोआ जो ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया था जिसके चलते उनके घुटने में चोट लगी थी। सैथ रॉलिंस को 8 हफ्तों के लिए बाहर होना पड़ा जबकि वो फास्टलेन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया तक वो ठीक हो जाएंगे। अभी तक सैमी जेन बनाम समोआ जो, टैग मैच और विमेंस चैंपियन का ऑफिशियली एलान नहीं किया है लेकिन आने वाले वक्त और एपिसोड में इसकी स्टोरीलाइन तैयार होगा और मैच का एलान हो सकता है। वहीं इस कार्ड में कुछ और मैच भी शामिल हो सकते है। इस पे-पर-व्यू के लिए अभी तक चैंपियनशिप मैच का एलान किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले रॉ के एपिसोड में इन तीन मैचों का एलान कर दिया जाएगा। आने वाले रॉ के एपिसोड में चैंपियन बेली सेलिब्रेट कर रहीं होंगी तब शार्लेट उन्हें जवाब देंगी जबकि समोआ और सैमी का एक्शेन दिखा जाएगा। खैर, सैमी और जो का मैच होगा तो फैंस को एक शानदार मैच मिल जाएगा, वहीं सैमी को खुद को साबित करने का तो समोआ को अपना दम दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। उम्मीद है कि इस मैच को कार्ड में जरुर रखा जाएगा।