WWE: Money in the Bank 2023 WWE यूनिवर्स के लिए एक यादगार इवेंट साबित हुआ। इस इवेंट के दौरान क्राउड का एनर्जी लेवल जबरदस्त रहा और कई यादगार मोमेंट्स देखने को मिले। मगर अब केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने नाराज़गी जताई है कि उन्हें मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया।ओवेंस को अपने रिस्क लेने वाले रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है, जो फैंस का मनोरंजन करने के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार होते हैं। मगर सैमी ज़ेन के साथ मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन होने के चलते वो लैडर मैच में नहीं लड़ पाए।अब उन्होंने My Love Letter to Wrestling पॉडकास्ट पर नाराज़गी जताते हुए कहा:"मैं इस साल लैडर मैच में ना परफॉर्म करने को लेकर परेशान हूं। मुझे लैडर मैच बहुत पसंद हैं और मेरा अनुसार मैं उनमें अच्छा परफॉर्म करता हूं। इसलिए इस बार इस मैच में जगह ना मिलना निराशाजनक रहा।"Fightful Wrestling@FightfulKevin Owens says he was a little annoyed he wasn’t in the Money in the Bank match “I'm actually a little annoyed I'm not in it this year. I love ladders. I love ladder matches, I think I thrive in them. To not get to do it kind of sucks.”Full comments here… twitter.com/i/web/status/1…48835Kevin Owens says he was a little annoyed he wasn’t in the Money in the Bank match “I'm actually a little annoyed I'm not in it this year. I love ladders. I love ladder matches, I think I thrive in them. To not get to do it kind of sucks.”Full comments here… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/MqEFphZx06WWE Superstar Kevin Owens ने इंग्लैंड के फैंस की तारीफ कीइसी इंटरव्यू में केविन ओवेंस ने उस समय को याद किया जब उन्होंने पहली बार इंग्लैंड के क्राउड के सामने परफॉर्म किया था। उन्होंने कहा:"मुझे याद है जब मैंने ऑरपिंगटन में परफॉर्म किया था। वो बिल्डिंग बहुत छोटी थी, जिसमें करीब 400 या 500 लोग मौजूद रहे होंगे, लेकिन उनकी आवाज दूर-दूर तक जा रही थी, इसलिए उनके सामने परफॉर्म करना अच्छा अनुभव रहा। इंग्लैंड के फैंस, रेसलिंग को बहुत गंभीरता से लेते हैं। अमेरिकी फैंस भी प्रो रेसलिंग का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन इंग्लिश क्राउड हमेशा से शानदार रहा है।"JayC 🇩🇴🇮🇪@king__JaycDobby loves Sami Zayn and Kevin Owens 🤣4Dobby loves Sami Zayn and Kevin Owens 🤣 https://t.co/hMEq9i84YVआपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम, WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनी थी। हाल ही में उनकी दुश्मनी प्रिटी डेडली से खत्म हुई है, लेकिन पिछले कुछ समय में द इम्पीरियम ने भी उनके सामने मुश्किलें खड़ी की हैं। अब SummerSlam पास आ रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल एच ने उनके लिए क्या प्लान बनाए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।