WWE WrestleMania 39 में John Cena ने हारने के बाद क्या कहा? मौजूदा चैंपियन ने अब किया खुलासा

john cena austin theory wrestlemania_39
WrestleMania 39 के मैच के बाद जॉन सीना ने दी थी मौजूदा चैंपियन को अहम सलाह

WWE: ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पिछले 250 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE यूएस चैंपियन बने हुए हैं और ये बाद किसी से छुपी नहीं है कि थ्योरी बचपन से जॉन सीना (John Cena) के बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में जॉन को हराकर अपने यूएस टाइटल को डिफेंड किया था। अब थ्योरी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मेनिया के मैच के बाद जॉन ने उनसे क्या कहा था।

The Babyfaces पॉडकास्ट पर थ्योरी ने मैच के बाद हुई John Cena के साथ बात को बताते हुए कहा:

"मैच के बाद उन्होंने मुझे उस दिन और मोमेंट को इंजॉय करने की सलाह दी। मैं सच कहूं तो मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था। मुझे घबराहट नहीं हो रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे परिस्थितियां मुझे उस मोमेंट के लिए तैयार कर रही थीं। मुझे वहां जाकर केवल अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर ध्यान देना था।"

मौजूदा यूएस चैंपियन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"जॉन ने मुझसे वही बात कही जो काफी सारे लोग कहते आए हैं कि हार के डर को खुद से दूर रखते हुए केवल खुद पर भरोसा रखो। मैं सच कहूं यही बात हमें परेशानियों से दूर रखती है। ऐसा सबके साथ होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात बुरी लगी हो, जो आपको लय से भटका सकती है। यही बात सबसे अधिक मायने रखती है कि असफल होने से मत डरिए। अगर आप ऐसा कर पाए तो ये सब एक शानदार सफर की तरह लगेगा, जिसमें आपको केवल आगे बढ़ते रहना होगा।"

youtube-cover

Austin Theory ने WWE SummerSlam में हुए बैटल रॉयल में फाइट की

हालांकि ऑस्टिन थ्योरी ने WWE SummerSlam में यूएस टाइटल को डिफेंड नहीं किया, लेकिन वो स्लिम जिम बैटल रॉयल का हिस्सा बने थे। उस मैच में वो एलिमिनेट हो गए थे और अंत में एलए नाइट ने जीत दर्ज की थी। थ्योरी ने आखिरी बार जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में अपने यूएस टाइटल को डिफेंड किया था, जहां उन्हें शेमस पर जीत मिली थी। उनके सामने अब सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now