WWE Raw में मौजूदा चैंपियन को मिली करारी शिकस्त, अब दिग्गजों को धमकी देते हुए तोड़ी चुप्पी

gunther wwe raw
WWE के मौजूदा चैंपियन ने दिग्गजों को चेतावनी दी

WWE: WWE Raw की शुरुआत में इस हफ्ते एक 6-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें द न्यू डे (The New Day) और जे उसो (Jey Uso) ने टीम बनाकर द इम्पीरियम (The Imperium) का सामना किया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बहुत कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में बेबीफेस टीम ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की।

Ad

कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और जे उसो ने शानदार टीम वर्क दिखाया और जे उसो ने अंत में जियोवानी विंची को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन मैच में हार के बाद मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर बहुत गुस्से में नज़र आए। उन्होंने अपनी टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी दी है।

Raw में मिली हार के बाद गुंथर ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा:

"मुझे लगता है कि हमें द न्यू डे के साथ फिउड को गंभीरता से लेना होगा। मेरी नज़र में ये कोई छोटी रेस नहीं है बल्कि एक मैराथन है। द न्यू डे और जे उसो, इतिहास के सबसे बेस्ट टैग टीम सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं और आज हम एक बेहतर टीम से हारे हैं, जिसमें शर्म की कोई बात नहीं है।"
Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते Jey Uso के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे Gunther

Raw में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में खासतौर पर जे उसो और गुंथर के बीच दुश्मनी को बिल्ड-करने पर जोर दिया गया। वहीं जब द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर ने द रिंग जनरल को थप्पड़ लगाया तब उन्हें बहुत गुस्सा आ गया था। इसी दुश्मनी के एंगल के कारण अगले हफ्ते Raw में जे उसो vs गुंथर आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है

गुंथर इससे पहले द न्यू डे के मेंबर कोफी किंग्सटन को हराकर अपनी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि वो जे उसो के शानदार मोमेंटम से कैसे निजात पाते हैं।

आपको याद दिला दें कि WWE WrestleMania 40 में गुंथर का ब्रॉक लैसनर के साथ मैच होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन लैसनर किसी कारणवश संभव ही मेनिया को मिस करने वाले हैं। ऐसे में प्रतीत हो रहा है जैसे द रिंग जनरल को एक नई और फ्रेश स्टोरीलाइन देने की कोशिश की जा रही है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications