Gunther: WWE के मेंस रोस्टर को रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके भाई पिछले करीब 2 सालों से डॉमिनेट करते आए हैं। रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन, वहीं द उसोज़ (The Usos) को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस होने का गौरव प्राप्त है।
आपको बता दें कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर भी मेन रोस्टर पर शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और अभी तक उन्हें सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। वो द इम्पीरियम ग्रुप के लीडर हैं और अब उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या वो द इम्पीरियम और द ब्लडलाइन के बीच मुकाबला देखना चाहेंगे।
उन्होंने My San Antonio को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा:
"हां, मैं इस मैच के होने के पक्ष में हूं। मेरी नज़र में उनका सफर बहुत शानदार रहा है और द ब्लडलाइन एक बहुत मनोरंजक टीम बन चुकी है। मुझे बहुत लंबे समय बाद इस तरह की दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिली है।"
WWE आईसी चैंपियनशिप मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गुंथर को संदेश भेजा
आपको याद दिला दें कि SmackDown के अगले एपिसोड में गुंथर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने WWE आईसी टाइटल को डिफेंड करना होगा। ये पहला मौका होगा जब द मॉन्स्टर अमंग मैन और द रिंग जनरल किसी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने आ रहे होंगे।
The Bump को दिए एक हालिया इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने गुंथर के साथ चुनौती को लेकर कहा:
"मैं देखना चाहता हूं कि तुम मेरे खिलाफ क्या कर पाते हो। मैं आपकी चुनौती के लिए तैयार हूं। मुझे फाइट करना पसंद है और जैसा कि मैंने कहा कि वो एक ताकतवर रेसलर हैं और उनके अंदर जीत की भूख है। उनका आईसी टाइटल रन बहुत शानदार रहा है और इस दौरान कई शानदार मैच लड़े हैं।"
गुंथर ने ये चैंपियनशिप पिछले साल जून में रिकोशे को हराकर जीती थी। वो शेमस और रे मिस्टीरियो समेत कई दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। अब तक सिंगल्स मैचों में उन्हें कोई हरा नहीं पाया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी इस स्ट्रीक को तोड़ पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।