Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय में WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा सकता है। उनका कैरेक्टर वर्क फैंस को लगातार पसंद आ रहा है और इसी कारण से वो सफलता हासिल करते जा रहे हैं। देखकर लग रहा है कि रोमन ने मौजूदा WWE स्टार को अपना बहुत बड़ा फैन बना दिया है।आपको बता दें कि रोमन रेंस WrestleMania 38 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद से वो लगातार शानदार काम कर रहे हैं और इसके पहले उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल रन को भी खास बनाया था। रेंस की सफलता का कारण मुख्य रूप से उनका हील कैरेक्टर है। वो ट्राइबल चीफ के तौर पर लगातार फैंस का दिल जीत रहे हैं।WWE के मौजूदा चैंपियन ने रोमन रेंस के बारे में कही बड़ी बातUFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर हाल ही में The Masked Man Show पर नज़र आए थे और उन्होंने कई चीज़ों को लेकर चर्चा की। इसी दौरान डेनियल ने बताया कि मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर असल में रोमन रेंस को चैंपियनशिप हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं। ब्रॉन की बातों का खुलासा करते हुए दिग्गज ने कहा,"ब्रॉन ब्रेकर ने मुझे बताया, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वो (रोमन रेंस) कभी नहीं हारें। मुझे उम्मीद है कि जब भी बेल्ट उनसे लिया जाएगा, तब वो उन टाइटल्स को रखकर चले जाएं और बोलें कि मुझे अब चैंपियन रहने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उनका कैरेक्टर खत्म हो सकता है। मैं उस कैरेक्टर को हारते हुए नहीं देखना चाहता।’ मुझे लगता है कि यह वो व्यक्ति हैं जो उस चैंपियनशिप के लिए एक समय पर चुनौती देने वाले हैं। यह काफी जबरदस्त चीज़ है। इससे आपको पता चलता है कि रोमन रेंस अब क्या बन गए हैं।" रोमन रेंस ने अपने टाइटल रन के दौरान जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज, ड्रू मैकइंटायर और रे मिस्टीरियो समेत कई दिग्गजों को हराया है। कोई भी अभी तक उनसे चैंपियनशिप नहीं ले पाया है। अब देखना होगा कि ट्राइबल चीफ का यह ऐतिहासिक रन कितना लंबा रहता है।Alex McCarthy@AlexMcCarthy88Do you know who should dethrone Roman Reigns in like a year?This guy. Rex Steiner. Bron Breakker.I’ve convinced myself. I don’t think the next guy is in the fold right now, and finally beating Roman should announce a new star.This guy screams star to me.31016WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।