WWE: WWE ने हाल ही में NXT सुपरस्टार्स से सुसज्जित स्प्रिंग ब्रेकिन (Spring Breakin') नाम के इवेंट का आयोजन करवाया, जिसके मेन इवेंट में इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) अपने NXT विमेंस टाइटल को डिफेंड करते समय चोटिल हो गई थीं। अब हार्टवेल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी चोट का खुलासा किया है।
हार्टवेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें चलने के लिए वॉकिंग बूट का सहारा लेना पड़ रहा है जो उन्होंने अपने दायें पैर में पहना हुआ है। आपको याद दिला दें कि रॉक्सेन परेज़ और टिफनी स्ट्रेटन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में एक हाई-फ्लाइंग मूव लगाने के बाद उनका उनका पैर मुड़ गया था, जिससे उन्हें दायें टखने में गंभीर चोट आई है।
WWE NXT Stand & Deliver 2023 में नई चैंपियन बनी थीं इंडी हार्टवेल
WWE NXT Stand & Deliver 2023 में रॉक्सेन परेज़ को लैडर मैच में 5 अन्य चैलेंजर्स के खिलाफ अपने NXT विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था। उनकी चैलेंजर्स में इंडी हार्टवेल भी शामिल रहीं। इस मैच में डेक्स्टर लूमिस की एंट्री सबसे चौंकाने वाली बात रही, जिन्होंने हार्टवेल को चैंपियनशिप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Daily Mail को दिए एक इंटरव्यू में हार्डवेल ने अपनी जीत पर चर्चा करते हुए कहा था कि:
"मैं अपनी जीत से बहुत उत्साहित महसूस कर रही थी। मैं वहां अपनी साथियों के बिना मौजूद थी और डेक्स्टर लूमिस के साथ वेडिंग सैगमेंट के बाद हम दूर होते चले गए। कैंडिस लेरे प्रेग्नेंट थीं, इसलिए वो मेरे साथ नहीं थीं, इसलिए वो बहुत अलग अनुभव था। उसके बाद The Way को अलग कर दिया गया और वहां अकेले अपनी जीत को सेलिब्रेट करना मेरे लिए एक बेहद अजीब तरह का अनुभव रहा। मगर इस टाइटल जीत ने साबित कर दिया है कि पिछले करीब डेढ़ साल में कड़ी मेहनत कर मैंने खुद को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।