LA Knight: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैंपियन के रूप में 800 दिन से ज्यादा हो गए। रोस्टर में मौजूद हर सुपरस्टार उनके साथ मुकाबला लड़ना चाहता है। सवाल ये खड़ा हो रहा है कि WWE में रेंस की बादशाहत कौन खत्म करेगा। कई सुपरस्टार्स ये कह चुके हैं कि वो उनकी बादशाहत खत्म करेंगे। इस लिस्ट में अब एलए नाइट (LA Knight) का नाम भी जुड़ गया है।WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने दिया बहुत बड़ा बयाननाइट के करियर की शुरूआत अभी ब्लू ब्रांड में चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि आगे जाकर वो वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे। फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। अभी तक अच्छा काम उन्होंने किया है। Yahoo Entertainment को हाल ही में नाइट ने अपना इंटरव्यू दिया। WWE में अपने लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा,मैं जब भी अपने ऑफिस में बैठता हूं तो पुरानी उपलब्धियों के बारे में सोचता हूं। पहले जितनी भी चैंपियनशिप मैंने जीती उनके बारे में सोचता हूं। मैंने सभी को दीवार पर फ्रेम कर लगाया हुआ है। अब मेरी नज़र टॉप चैंपियनशिप पर है। मेरी नज़रें अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप पर हैं। इसके अलावा बात करूं तो सबसे पहले यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप मैं जीतना चाहता हूं। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को जो हराएगा वो उसके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट होगा। अब ये कौन करेगा ये देखने वाली बात होगी। रोमन रेंस का मुकाबला करने के लिए नाइट को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इतनी जल्दी उन्हें कंपनी द्वारा बड़ा पुश नहीं दिया जाएगा। फ्यूचर में जरूर नाइट ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।रोमन रेंस के लिए WWE ने आगे भी बड़ा प्लान तैयार किया होगा। नाइट के पास भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका हो सकता है। नाइट Royal Rumble 2023 में जीत हासिल कर रोमन को टाइटल के लिए WrestleMania 39 में चुनौती दे सकते हैं। अब देखना होगा कि WWE ये कदम उठाएगा या नहीं। खैर नाइट का रिंग में अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा। आने वाले समय में उन्हें कंपनी द्वारा बड़ा पुश जरूर मिलेगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।