इस हफ्ते रॉ में फेमस सुपरस्टार इलायस को WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस का बहुत बुरे तरीके से सामना करना पड़ा। अब इलायस ने गोरिला पोजीशन के साथ इंटरव्यू किया और दिग्गज सुपरस्टार को चुनौती दी। इलायस ने बताया कि रॉक और उनमें काफी कुछ समानताएं है। इलायस ने इंटरव्यू के दौरान द रॉक को रैसलमेनिया 35 के लिए चुनौती दी है। इस हफ्ते रॉ कनाडा में हुई थी, जिसमें इलायस अपना गाना गा रहे थे तभी ट्रिश स्ट्रेटस का म्यूजिक बजा और वो बाहर आईं। फिर क्या था दोनों के बीच शब्दों के तीर चलने लगे। हालांकि जब इलायस ने अपनी सारी हदे पार की तब दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस से उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे मामले को देखकर लगा था कि अब इलायस किसी भी दिग्गज से पंगा नहीं लेंगे लेकिन अब उन्होंने दिग्गज रॉक पर निशाना साधा है। इलायास ने खुद और द रॉक के की समानताएं बताई जबकि चैलेंज की बातों से भी परदा उठाया " मुझे लगता है कि मैं और रॉ एक जैसे हैं। वो भी कभी कभी रॉ के दौरान गिटार बजाते थे। अगर वो मेरे साथ रैसलमेनिया में आते तो मैं उनका दिल से स्वागत करुंगा। हालांकि मैं जो कर सकता हूं वो रॉक नहीं करते हैं। मैं हर हफ्ते फैंस के सामने आता हूं सबको एंटरटेन करता हूं लेकिन मैं जो कर सकता हूं वो रॉक नहीं कर सकते हैं। "