मौजूदा समय में ट्विटर वो जरिया बन गया है, जिसके जरिये WWE सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर अपने मन की भड़ास निकालते हैं। बेकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच ट्विटर पर हुई जंग के बाद, ऐसा लग रहा है कि इस सोशल मीडिया हैंडल पर हमें एक और जंग देखने को मिल सकती है। हाल ही में लाना ने WWE की सबसे नई टैग टीम एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे को लेकर कुछ टिपण्णी कर दी। पर ऐसा लग रहा है कि एलिस्टर ब्लैक को लाना द्वारा उनके बारे में की गई टिपण्णी कुछ खास पसंद नहीं आई, और ब्लैक ने वापस लाना पर पलटवार कर दिया। लाना ने लिखा, "एलिस्टर बहुत ही सामान्य हैं और उन्हें शरीर पर टैटू बनवाए हुए हैं। रिकोशे रिंग में सिर्फ कूदते रहते हैं। हार्डीज़ को हम 17000वीं बार रिंग में देख रहे हैं।"A dream team?We have Aleister who is so ordinary & insecure he had to tattoo his entire body to fit in with the misfits. Ricochet who just flips all over the ring with no emotion like the cirque du soleil & then we have the legends...THE HARDY’s returning for the 17000th time!YAY https://t.co/exgTDj4B8p— Lana Day (@LanaWWE) March 12, 2019एलिस्टर ब्लैक ने भी लाना को अपने अंदाज में जवाब दिया।Interesting words from someone who’s body is 90% “enhanced”. https://t.co/OVNWoSfNlA— Devil's Blood (@WWEAleister) March 12, 2019आपको बताते चलें कि एलिस्टर ब्लैक पूर्व NXT चैंपियन हैं। हाल ही उन्होंने अपने साथी पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया। इन दोनों के आने के बाद से ही टैग टीम डिवीज़न में काफी रोमांच आ गया है। ये दोनों फास्टलेन में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का भी हिस्सा थे। लाना, रुसेव और नाकामुरा की टीम की मैनेजर हैं। रुसेव और नाकामुरा की टीम ने भी फास्टलेन के किक ऑफ शो में द न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा था। इन दोनों टीमों को अभी तक रैसलमेनिया 35 के मैच कार्ड में नहीं शामिल किया गया है। अगर ये लड़ाई ऐसे ही जारी रहती है, तो संभव है कि रैसलमेनिया में ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं