Roman Reigns के फैक्शन The Bloodline के सदस्य ने WWE एंकर को भेजा संदेश, 2 साल पुरानी बात पर आया जबरदस्त गुस्सा

Pankaj
WWE सुपरस्टार की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस समय चर्चा में चल रहे हैं। इस बार उन्होंने WWE एंकर कायला ब्रैक्सटन (Kayla Braxton) को संदेश भेजा है। सैमी ने गुस्से में कहा है कि उन्हें अभी भी ब्रैक्सटन से शिकायत है। दोनों के बीच दो साल पहले एक घटना घटी थी। इस बात पर ही सैमी ज़ेन ने कायला को संदेश भेजा।

ब्रैक्सटन ने हाल ही में साल 2020 की एक खास मेमोरी को फैंस के बीच शेयर किया। टॉकिंग स्मैक में सैमी ज़ेन के आउटफिट और उनकी तरह नारंगी दाढ़ी रखकर ब्रैक्सटन आईं थी। एक तरह से कहा जाए तो सैमी ज़ेन के वेष में वो नजर आईं थी। ब्रैक्सटेन ने इस मेमोरी को ट्विटर पर शेयर किया। ब्रैक्सटन ने कहा कि उन्होंने सैमी से भी अच्छे से ड्रेस पहनी हुई है।

Guys - Halloween is approaching. In years past, I’ve dressed up as a better @SamiZayn than Sami Zayn and of course last year, I gave you my best interpretation of @HeymanHustle. Who should I be this year??

WWE दिग्गज सैमी ज़ेन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस ट्वीट पर सैमी ज़ेन की नज़र पड़ी और उन्हें गुस्सा आ गया। सैमी ने कायला की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी उनसे शिकायत है।

I hold grudges. twitter.com/kaylabraxtonww… https://t.co/qPKYVWgrdm

सैमी अब रोमन रेंस के फैक्शन The Bloodline का हिस्सा बन चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से फैंस द्वारा उनकी बहुत तारीफ की जा रही है। शानदार काम अभी तक उन्होंने किया है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस की नजरें उनके ऊपर जरूर रहती है। सैमी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। लगातार वो कुछ ना कुछ कमेंट करते रहते हैं।

जे उसो के साथ उनका मामला अभी तक ठीक नहीं चल रहा है। जे उसो के ऊपर सोशल मीडिया के जरिए बहुत निशाना उन्होंने साधा। The Bloodline का इस समय जलवा चल रहा है। सैमी और जे उसो की वजह से आने वाले समय में कुछ नया इस फैक्शन में देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच नई स्टोरीलाइन भी शुरू की जा सकती है। WWE ने कुछ ना कुछ खास प्लान इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए तैयार किया होगा। ब्लू ब्रांड के आने वाले एपिसोड्स में ज़ेन और जे उसो के बीच क्या होगा इस बात का खुलासा जरूर होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment