John Cena: ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पिछले साल सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) में नए WWE यूएस चैंपियन बने थे। इस दौरान रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में उन्होंने जॉन सीना (John Cena) को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। अब थ्योरी ने एक खास कीर्तिमान बनाने पर प्रतिक्रिया दी है।यूएस चैंपियन के रूप में 185 दिन पूरे होने पर थ्योरी ने ट्विटर पर अपने साथ यूएस चैंपियनशिप बेल्ट की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में चैंपियन के रूप में 185 दिन पूरे होने की बात कही और इतिहास का सबसे महान यूएस चैंपियन होने का भी दावा किया।उन्होंने लिखा:"185 दिन पूरे हुए। मैं सबसे महान यूएस चैंपियन हूं।"Austin Theory@_Theory1185 Days #TheGreatestUnitedStatesChampion2589230185 Days #TheGreatestUnitedStatesChampion https://t.co/m8TFGvaNcpआपको बता दें कि थ्योरी अभी तक कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने जॉन सीना के अलावा बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को मात दी है। वहीं SmackDown के एक हालिया एपिसोड में उन्होंने शेमस को हराकर अपनी बेल्ट को डिफेंड किया था।John Cena ने बताया कि WWE Raw के सैगमेंट से पूर्व उन्होंने Austin Theory से क्या कहा?John Cena को WrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान मार्च में हुए एक Raw एपिसोड में देखा गया था। उनके सैगमेंट में ऑस्टिन थ्योरी ने इंटरफेयर कर जॉन को WrestleMania 39 के लिए चैलेंज किया था। थ्योरी की चुनौती को स्वीकार करने से पहले जॉन ने एक शानदार प्रोमो कट किया था।Notsam Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि उन्होंने उस सैगमेंट से पूर्व थ्योरी से क्या कहा था। उन्होंने बताया:"अगर आपको अपने कैरेक्टर पर भरोसा नहीं है तो फैंस उसको तुरंत भांप लेते हैं। मैंने ऑस्टिन थ्योरी से कहा, 'तुम अभी युवा हो, एथलेटिक हो, आप इस कंपनी के लिए काम करोगे, इंटरव्यूज़ दोगे और कई अनगिनत चीज़ें भी करोगे। मैं नहीं जानता कि आप जब रिंग में मौजूद रहेंगे तो आप क्या करेंगे।' मैंने प्रोमो कट करने से पहले उनसे यही बातें कही थीं।"Austin Theory@_Theory1It’s not “I remember watching them”…it’s “I remember beating them all” #AustinTheoryLive4266366It’s not “I remember watching them”…it’s “I remember beating them all”🚀 #AustinTheoryLive https://t.co/BfJbu4JHs3ऑस्टिन थ्योरी को Draft 2023 में SmackDown में भेजा गया था, जहां उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कुछ नए चैलेंजर्स मिल पाएंगे। खैर अब ये तो समय ही बता पाएगा कि किस सुपरस्टार को उनके खिलाफ टाइटल शॉट दिया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।