WWE WrestleMania 39 के सबसे पहले मैच का हिस्सा बनने पर मौजूदा चैंपियन ने जताई खुशी, जानिए क्या रही प्रतिक्रिया?

john cena austin theory wrestlemania 39 first match
WrestleMania 39 के सबसे पहले मैच का हिस्सा बनेगा दिग्गज

WWE: WWE Raw में कुछ हफ्तों पहले ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और जॉन सीना (John Cena) आमने-सामने आए थे, जहां थ्योरी ने बिना समय गंवाए द चैम्प को रेसलमेनिया (WrestleMenia 39) में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब ऐलान किया गया है कि थ्योरी vs सीना मैच, मेनिया की शुरुआत कर रहा होगा, जिसपर मौजूदा यूएस चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

SmackDown के हालिया एपिसोड में WWE ने ऐलान किया है कि ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच, WrestleMania 39 के पहले दिन की शुरुआत करेगा, जहां थ्योरी का यूएस टाइटल दांव पर लगा होगा। इस अनाउंसमेंट पर थ्योरी ने ट्वीट करते हुए लिखा:

"मैं अपने शो की शुरुआत करूंगा। अभी खबर आई है कि यूएस चैंपियनशिप मैच, WrestleMania के पहले दिन का पहला मुकाबला होगा।"

2 टैलेंटेड सुपरस्टार्स की ये भिड़ंत WrestleMania 39 की धमाकेदार शुरुआत कर सकती है। अगर जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी अपने मैच को धमाकेदार बना पाए तो मेनिया के कार्ड में शामिल अन्य रेसलर्स के लिए परफॉर्मेंस के मामले में एक मानक तय कर देंगे। जिसके बाद अन्य स्टार्स उनसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर मेनिया को ज्यादा यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।

WWE Raw में बड़ी जीत के बाद Austin Theory ने John Cena को चुनौती दी थी

ऑस्टिन थ्योरी लगातार 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज़ कसते आए हैं और Raw के हालिया एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। रेड ब्रांड में इस हफ्ते मौजूदा यूएस चैंपियन का मोंटेज फोर्ड के साथ वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसमें कड़ा संघर्ष करने के बाद थ्योरी ने जीत दर्ज की थी।

मैच के बाद थ्योरी ने कहा कि पहले फोर्ड को उनपर भरोसा नहीं था, लेकिन इस हार के बाद उन्हें भरोसा हो गया होगा। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि जॉन सीना को भी उनपर विश्वास नहीं है, लेकिन वो WrestleMania 39 में जॉन को भी खुद पर भरोसा करने के लिए मजबूर कर देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि थ्योरी अपने टाइटल रन को जारी रखने में सफल रहते हैं या जॉन कुल छठी बार यूएस चैंपियन बनेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links