'मैं Roman Reigns को चैलेंज करना डिज़र्व करता हूं' - WWE के मौजूदा चैंपियन ने किया बहुत बड़ा दावा

current champion about challenging roman reigns
मौजूदा चैंपियन ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का दावा किया

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को मात दी है और रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने। अब Fightful को दिए इंटरव्यू में मौजूदा यूएस चैंपियन Austin Theory ने बड़ा दावा किया है।

थ्योरी का कहना है कि वो Money in the Bank के समय की तुलना में अब बेहतर परफॉर्मर बन चुके हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बजाय तत्कालीन यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस पाए कैश-इन करने का फैसला लिया था, लेकिन टाइटल जीतने में नकाम रहे।

अब थ्योरी ने कहा:

"जब आप बॉबी लैश्ले या सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स पर नज़र डालते हैं तो वो अपने करियर में सबकुछ हासिल कर चुके हैं। मगर मुझे लगता है कि मैं अलग-अलग तरह के मैचों में उन्हें हरा चुका हूं, जिससे मुझे बहुत फायदा मिला है। इसलिए मैं अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करना डिज़र्व करता हूं। मुझे लगता है कि पहले की तुलना में मुझमें बहुत सुधार हुआ है।"

WWE Elimination Chamber 2023 में Austin Theory के सामने होगी बड़ी चुनौती

आपको याद दिला दें कि Austin Theory, Survivor Series WarGames में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि Royal Rumble मैच के विजेता के रूप में अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को अपना चैलेंजर पहले ही मिल चुका है, वहीं थ्योरी के सामने Elimination Chamber मैच में 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी।

उन्हें चैलेंज करने वाले सुपरस्टार्स में सैथ रॉलिंस, जॉनी गार्गानो, ब्रॉन्सन रीड, डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज फोर्ड शामिल होंगे। इन सभी सुपरस्टार्स को शानदार लय प्राप्त है, इसलिए इस Elimination Chamber यूएस चैंपियनशिप मैच में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।

इन दिनों WrestleMania 39 में Austin Theory vs John Cena मैच की खबरें भी तूल पकड़ रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो देखना दिलचस्प होगा कि Elimination Chamber 2023 के मैच में जॉन के साथ उनके मैच के कोई संकेत मिलते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications