John Cena: 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने इसी साल 27 जून के रॉ (Raw) एपिसोड में अपने प्रमोशनल डेब्यू की 20वीं वर्षगांठ पर स्पेशल अपीयरेंस दिया था। रेड ब्रांड के उस एपिसोड में उनका ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) से भी कन्फ्रंटेशन हुआ था।अब CityNews Ottawa को दिए इंटरव्यू में मौजूदा यूएस चैंपियन ने जॉन के साथ हुए उस सैगमेंट को बहुत खास बताते हुए कहा:"वो मेरे लिए बहुत खास लम्हा रहा क्योंकि मैं पहली बार जॉन सीना के साथ ऑन-स्क्रीन किसी सैगमेंट में नज़र आया था और ये ऐसा भी कोई प्रोमो नहीं था जिसमें हम केवल अपीयरेंस देने वाले थे। इसमें हमारा कन्फ्रंटेशन हुआ और उनके साथ कुछ मिनट ऑन-स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात रही।"Austin Theory@_Theory1190211117https://t.co/JrOkbrVxB5WWE में जॉन सीना के साथ मैच लड़ना चाहते हैं ऑस्टिन थ्योरीजॉन सीना, WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और WrestleMania में उनके साथ मैच के मौके को शायद कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। कुछ महीनों पहले TV Insider को दिए इंटरव्यू में उनसे अपने WrestleMania ड्रीम अपोनेंट के बारे में सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए थ्योरी ने कहा:"मेरी नज़र में इस मैच का होना संभव है। मैं 8 साल की उम्र से जॉन सीना को फॉलो करता आ रहा हूं। उनके द्वारा की गई हर एक चीज़ मुझे प्रोत्साहित करती है। मेरे करियर में चीज़ें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं, इसलिए मेरा जॉन सीना के साथ मैच पूरी तरह संभव है। मैं ये नहीं कह रहा कि इसे WrestleMania में ही होना चाहिए, अगर किसी दूसरे इवेंट में भी ये मैच हुआ तो मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी।"Austin Theory@_Theory1@JohnCena has always been my inspiration not just in wrestling but in life. I modeled my life at a very young age on what I seen him present on TV. Watching him was always my escape when things weren’t going so good in my life. He is without a doubt a true role model.4566382@JohnCena has always been my inspiration not just in wrestling but in life. I modeled my life at a very young age on what I seen him present on TV. Watching him was always my escape when things weren’t going so good in my life. He is without a doubt a true role model. https://t.co/1fKBMrAG5Pऑस्टिन थ्योरी इस समय अपने दूसरे WWE यूएस टाइटल रन को इंजॉय कर रहे हैं और कुछ दिन पहले Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर उन्होंने ये टाइटल अपने नाम किया है। अगर WrestleMania 39 में उन्हें जॉन सीना के साथ मैच मिला तो यहां से उनका करियर एक नई और अच्छी दिशा में आगे बढ़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।