'आपका दौर 10 साल पहले खत्म हो चुका है' - WWE के मौजूदा चैंपियन ने John Cena पर किया कटाक्ष

john cena austin theory wrestlemania 39
मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना पर तंज़ कसा

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने कुछ हफ्तों पहले रॉ (Raw) में अपना WWE रिटर्न किया था। उनके वापसी सैगमेंट में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने इंटरफेयर कर उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसे द चैम्प ने स्वीकार भी किया। अब थ्योरी ने इस बड़े मैच से पहले जॉन पर कटाक्ष किया है।

After the Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में यूएस चैंपियन ने कहा कि John Cena का दौर 10 साल पहले ही खत्म गया था और वो WrestleMania 39 में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करेंगे। उन्होंने कहा:

"मुझे उनके साथ माइंड गेम्स खेलने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे कारण उन्हें पहले ही परेशानी हो रही है। मैंने Raw में उनकी आंखों में डर देखा। जैसे उन्होंने द रॉक और रोमन रेंस को रोस्ट किया था, वो मेरे साथ भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदलेगी। आप सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते और जो होना है वो होकर रहेगा। आपका दौर 10 साल पहले खत्म हो चुका है और अब यहां आपकी कोई जगह नहीं है।"
John Cena says he didn't pick Austin Theory as his opponent.#WWE #JohnCena #AustinTheory https://t.co/eitnDOubvs

Austin Theory ने WWE Raw में John Cena की आंखों में डर देखने का दावा किया

काफी लोग मानते हैं कि John Cena, Raw में हुए प्रोमो में ऑस्टिन थ्योरी से बेहतर साबित हुए। मगर मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ने After the Bell पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर दावा करते हुए कहा है कि जॉन को उनसे डर लग रहा था। जॉन ने कहा:

"मैं वहां कमजोर पड़ सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैं रिंग में जॉन सीना के सामने बिना डरे खड़ा रहा और उन्होंने अपने मन के अनुसार बातें कहीं। ऐसा लग रहा था जैसे वो बहुत परेशान होने लगे थे, लेकिन मैं परेशान नहीं था। मैंने उनकी आंखों में डर के भाव देखे। ये वो जॉन सीना हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि वो किसी से नहीं डरते, लेकिन मैंने उन्हें डरते हुए देखा है।"
.@_Theory1 isn’t sweating what @JohnCena said to him on #WWERaw. He’ll do his talking at #WrestleMania! Listen to the full interview on #AfterTheBell with @WWEGraves & @kev_egan, available now wherever you get your podcasts!🎧: ms.spr.ly/60155NAoT https://t.co/719LrAZxl9

ऑस्टिन थ्योरी पिछले साल मिस्टर Money in the Bank बने थे, लेकिन सैथ रॉलिंस पर उनका कैश-इन का प्रयास असफल रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो WrestleMania 39 में John Cena को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment