"मैंने 3 दिग्गजों को हराकर ये मुकाम हासिल किया है" - WWE के मौजूदा चैंपियन ने John Cena और 2 अन्य महान रेसलर्स पर कसा तंज

austin theory john cena__
मौजूदा चैंपियन ने दिग्गजों पर तंज कसा

WWE: ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पिछले 200 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE यूएस चैंपियन बने हुए हैं। वो अभी तक जॉन सीना (John Cena), ऐज (Edge) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) जैसे दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। थ्योरी ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ-एयर होने के बाद दिए एक इंटरव्यू में 3 दिग्गजों पर तंज कसा है।

Ad

उन्होंने अपने अगले चैलेंजर के विषय पर चर्चा करते हुए बताया:

"सैंटोस इस्कोबार अब चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के एक कदम करीब आ गए हैं, लेकिन अभी उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना है। मैं पहले से टॉप पर हूं और अपने यूएस टाइटल रन का आनंद ले रहा हूं। इस्कोबार भी बड़े सपने देख रहे हैं, लेकिन उनका मैं क्या कर सकता हूं। मैं सबके सपनों को चकनाचूर करने का काम करता हूं।"

इसी इंटरव्यू में मौजूदा यूएस चैंपियन ने जॉन सीना, ऐज और रे मिस्टीरियो पर तंज कसते हुए कहा:

"अब अगले हफ्ते एक और फैटल-4-वे मैच होगा, जिसका विजेता इस्कोबार से भिड़ेगा। वहीं उसके बाद होने वाले मैच के विजेता को टाइटल शॉट मिलेगा। ये अच्छी बात है कि ये टाइटल शॉट उनका जीवन बदल सकता है, लेकिन मैं बताता हूं कि आगे क्या होने वाला है। उनके साथ भी वही होगा जो रे मिस्टीरियो, जॉन सीना और ऐज के साथ हुआ। इन सभी को मेरे हाथों हार मिली और मैं सबको हराकर टॉप पर बना रहा।"
Ad

WWE ने अगले हफ्ते SmackDown के लिए फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया

सैंटोस इस्कोबार ने इस हफ्ते SmackDown में फैटल-4-वे मैच जीता था और अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए भी एक अन्य फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया गया है। इस मैच में रे मिस्टीरियो, शेमस, कैमरन ग्राइम्स और एलए नाइट भी दावेदारी पेश कर रहे होंगे।

इस मैच में रे मिस्टीरियो की जीत हुई तो उनकी इस्कोबार के साथ भिड़ंत दिलचस्प रह सकती है क्योंकि ये दोनों LWO के मेंबर्स हैं। फैटल-4-वे मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टाइटल शॉट दिया जाएगा, जो शायद WWE SummerSlam 2023 में होगा। उम्मीद होगी कि थ्योरी को एक अच्छी स्टोरीलाइन देकर उन्हें दोबारा चैंपियन के रूप में अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश की जाएगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications