WWE SmackDown में हुए चैंपियनशिप मैच में मचा जबरदस्त बवाल, 223 दिनों के बाद भी फेमस Superstar की बादशाहत कायम

austin theory sheamus
मौजूदा चैंपियन ने SmackDown में डिफेंड की चैंपियनशिप

WWE: WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस हफ्ते मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को शेमस (Sheamus) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें कई सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस भी देखने को मिला।

मैच में करीबी किकआउट्स के अलावा दोनों रेसलर्स ने शानदार तरीके से एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर किया। इस बीच प्रिटी डेडली ने इंटरफेयर की कोशिश की, लेकिन द केल्टिक वॉरियर ने उन्हें धराशाई कर दिया। कुछ देर बाद शेमस के साथी, बुच और रिज हॉलैंड बाहर आए, जिन्होंने प्रिटी डेडली पर अटैक किया।

शेमस ने एप्रन पर खड़े किट विल्सन को ब्रोग किक लगाई, लेकिन इस समय उनका ध्यान ऑस्टिन थ्योरी पर नहीं था। थ्योरी ने मौके का फायदा उठाकर पीछे से आकर दिग्गज रेसलर को रोल-अप किया और पिन के जरिए अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई।

Austin Theory का WWE यूएस टाइटल रन शानदार रहा है

ऑस्टिन थ्योरी ने पिछले साल Survivor Series WarGames में हुए ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। अब उनका यूएस चैंपियनशिप सफर 223 दिनों पर पहुंच गया है और ऐसा प्रतीत नहीं होता जैसे उनका टाइटल रन कम से कम अभी के लिए समाप्त होगा।

वो अभी तक सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, ऐज और जॉन सीना जैसे दिग्गज रेसलर्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। हालांकि इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि SmackDown में आने के बाद Raw की तुलना में थ्योरी का मोमेंटम कमजोर पड़ा है, लेकिन SummerSlam 2023 पास आ रहा है जिसके लिए उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की जा सकती है।

इस हफ्ते उन्होंने द केल्टिक वॉरियर पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की, लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि SummerSlam में भी थ्योरी को शेमस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि शेमस ने काफी समय से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने टाइटल के सूखे का अंत कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment