जब से विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान हुआ है तब से ये चर्चा चल रही है कि आखिर 30 सुपरस्टार्स कौन होंगी। क्योंकि हम ये पहले से जानते है कि दो चैंपियन शार्लेट और एलेक्सा ब्लिस इसका हिस्सा नहीं होंगी। क्योंकि एलेक्सा ब्लिस रॉ की चैंपियन है और शार्लेट स्मैकडाउन की चैंपियन हैं। अब ये दोनों सुपरस्टार रॉयल रंबल पूरी तक मिस कर देंगी। साल के बड़े पीपीवी में दोनों के साथ ऐसा होना थोड़ा अटपटा सा लगता हैं। मंडे नाइट रॉ में इस एतिहासिक मैच का एलान स्टेफनी मैकमैहन ने किया था। पेज, उनके साथियों और रॉ लॉकर रूम के विमेंस के बीच जब मुकाबला चल रहा था तब स्टेफनी ने आकर इस मैच का एलान किया था। WWE इतिहास में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन होगा।
पहले 20 सुपरस्टार का अंदाजा विमेंस रॉयल रंबल में लगाया जा रहा था लेकिन अब 30 सुपरस्टार्स यहां मौजूद रहेंगी। इस मैच का जो भी विजेता होगा वो रॉ विमेंस चैेंपियन के साथ मुकाबला करेगा। इस समय रोस्टर में जो भी सुपरस्टार मौजूद है वो सब रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगी। अब बात ये सामने आ रही है कि इस पीपीवी के दौरान एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर का करेंगी? रैसलिंग ऑब्जर्वर और केज साइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि," रॉ और स्मैकडाउऩ चैंपियन रॉयल रंबल मैच में फाइट नहीं करेंगी लेकिन वो रिंग के बाहर जरूर मौजूद रहेंगी।" हालांकि अगर शार्लेट और एलेक्सा इस एतिहासिक रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बनेंगी तो ये शर्म की बात भी हो सकती हैं। क्योंकि शार्लेट और एलेक्सा विमेंस डिवीजन का एक बड़ा चेहरा है। और इस एतिहासिक मुकाबले में उनका रहना तो बनता है। फैंस भी चाहते है कि ये दोनों यहां पर हिस्सा लें। लेकिन अगर फिलहाल मौके के हिसाब से देखा जाए तो इनका मैच में रहना काफी मुश्किल हैं।