WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में कायला ब्रैक्सटन (Kayla Braxton) ने मौजूदा NXT विमेंस चैंपियंस एल्बा फायर (Alba Fyre) और एल्सा डौन (Isla Dawn) को इंट्रोड्यूस किया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने टाइटल यूनिफिकेशन मैच का ऑफर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी दुश्मन टीम को कड़ा संदेश भेजा है।बैज़लर ने ट्विटर पर बड़ा दावा करते हुए कहा:"ये टाइटल्स केवल मेरे कारण जीवंत हैं और अब इनका अंत भी मेरे साथ ही होगा।"Shayna Baszler@QoSBaszlerThose titles are only alive because of me. And now they will DIE because of me. #LimbByLimb #SmackDown twitter.com/wweonfox/statu…WWE on FOX@WWEonFOX"Title versus Title? We Accept!"@wwe_alba @IslaDawn @RondaRousey @QoSBaszler #SmackDown44459"Title versus Title? We Accept!"@wwe_alba @IslaDawn @RondaRousey @QoSBaszler #SmackDown https://t.co/y5iTbgS7MtThose titles are only alive because of me. And now they will DIE because of me. #LimbByLimb #SmackDown twitter.com/wweonfox/statu…उस सैगमेंट में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस के कुछ बोलने से पहले ही WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने इंटरफेयर कर कहा था कि वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को भी जीतकर इस रोस्टर को बहुत बड़ा बनाना चाहती हैं।एल्बा फायर और एल्सा डौन ने इस चुनौती को स्वीकार किया, लेकिन इस बीच दोनों टीमों के बीच जबरदस्त झड़प भी देखने को मिली। इस सैगमेंट में बैज़लर ने फायर और डौन को वो बात भी याद दिलाई कि NXT टैग टीम टाइटल्स की शुरुआत उन्हीं की वजह से की गई थी।WWE SmackDown में 2 हफ्तों बाद होगा टाइटल यूनिफिकेशन मैचWWE on BT Sport@btsportwweIn 2 weeks' time, there's only going to be one set of Women's Tag Team Champions in the WWE!#SmackDown640123In 2 weeks' time, there's only going to be one set of Women's Tag Team Champions in the WWE!#SmackDown https://t.co/oxMDt91Fu6रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर टीम बनाने के बाद रोस्टर की अन्य टीमों पर हावी साबित होती आई हैं और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने खुद को एक टॉप टीम के रूप में स्थापित कर लिया है। उन्होंने मई महीने के एक Raw एपिसोड में फैटल-4-वे मैच को जीतकर WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। दूसरी ओर एल्बा फायर और एल्सा डौन ने NXT Stand & Deliver में चैंपियनशिप जीती थी।अब इस टैग टीम यूनीफिकेशन मैच को 2 हफ्तों बाद SmackDown के लिए बुक किया गया है। राउज़ी कई बार विमेंस टैग टीम डिवीजन की स्थिति पर सवाल उठाती रही हैं कि रोस्टर में टॉप लेवल की चैलेंजर टीमों की कमी है। अब टाइटल्स का यूनिफिकेशन होने का मतलब ये है कि चैंपियन बनने वाली टीम तीनों ब्रांड्स में चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करती हुई नज़र आएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।