कर्ट हॉकिंस के बीते कुछ महीनें अच्छे नहीं गुजरे, जिसमें वो कुछ अच्छा ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनकी हार की स्ट्रीक रूकने का नाम ही नहीं ले रही। हॉकिंस ने 6-मैन टैग मैच में डैश विल्डर और कर्टिस एक्सल के साथ टीम बनाई, और हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज के साथ WWE हाउस शो के लिए यूटा के सॉल्ट लेक सिटी में लड़े। दुर्भाग्य से, हॉकिंस हार गए और उनकी हार की स्ट्रीक लगातार चल रही हैं। स्ट्रीक कहीं ना कहीं WWE में मज़ाक बन गई है। लेकिन कई लोगों को याद होगा कि कुछ स्ट्रीक्स वाकई अच्छी थी। जैसे कि WCW में लगातार गोल्डबर्ग की 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक। स्ट्रीक के बाद हॉकिंस काफी गुस्से में नजर आते हैं। वहीं WWE भी उन्हें काफी प्रमोट कर रही है। WWE शायद मौजूदा चैंपियन असुका को अनडिफिटेड स्ट्रीक के लिए भेजेगी। हालांकि देरी से ही सही लेकिन हॉकिंस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। स्ट्रीक भले ही कैसी भी हो, लोगों का ध्यान चला ही जाता है। हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज इन तीनों के खिलाफ मैच हार गए, लेकिन उन्होंने अपने हारे हुए मैच का रिकोर्ड 140-0 खुद ट्वीट कर बताया। WWE में हॉकिंस एक बेकार रैसलर नहीं हैं, लेकिन वो चर्चाओं में जरूर घिर जाते हैं। RAW के अगले हफ्ते के एपिसोड में हारी की स्ट्रीक शायद ऐसी ही रहे, लेकिन हाल ही के हफ्तों में हमनें हॉकिंस को टीवी शो में नहीं देखा। तो शायद हमें अब अगले हफ्ते और लाइव इवेंट के आने का इंतजार करना होगा। लेखक- सैयद अदीम करीम, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया