WWE सुपरस्टार कर्ट होकिंस ने हाल में सैम रोबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 2014 में कंपनी से निकाले जाने का कारण बताया, साथ में होकिंस ने यह भी बताया कि कैसे WWE पर्फ़ोर्मर जेटीजी उन्हें बैकस्टेज छुपाया करते थे, ताकि वो काम ना कर सके। जून 2014 में जब उन्हें WWE से हटाया गया, होकिंस ने इंडिपेंडेंट सर्केट का रुख किया और जर्सी चैंपियनशिप रैसलिंग के लिए रैसल किया। 2015 में उन्होंने TNA के साथ भी कांट्रैक्ट किया, लेकिन 2016 में उन्होंने फिर से WWE के साथ करार किया और उन्हें स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया। WWE से पहले निकाले जाने का कारण बताते हुए कर्ट होकिंस ने कहा कि उन्हें कंपनी से कोई भी तकलीफ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए अच्छा हुआ कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया, क्योंकि खाली बैठे पैसे मिलने से उनका आत्मविश्वास नीचे गिर रहा था। पूर्व WWE टैग टीम चैम्पियन ने कहा कि पूर्व WWE सुपरस्टार जेटीजी उन्हें बैकस्टेज छुपा कर रखते थे, ताकि वो रैसलिंग ना कर सके। उनके मुताबिक उनसे यह बात सहन नहीं हो रही थी कि उन्हें बिना कुछ मिले ही पैसे मिल रहे हैं। उन्हें सिर्फ रिंग में आकर काम करना था। पिछले साल वापसी करने के बाद होकिंस को ज्यादातर समय बैकस्टेज ही देखा जाता है, हालांकि उनके मुताबिक अगर उन्हें मौका मिले, तो 2017 उनका साल हो सकता है। कर्ट होकिंस को टैलंट को देखते हुए, वो WWE के लिए काफी अच्छा कर सकते हैं।