पूर्व टैग टीम चैंपियन कर्ट हॉकिंस के लिए साल 2017 काफी खराब जा रहा है और इस बीच उन्होंने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। हाल ही में हार्टफोर्ड में हुए लाइव इवेंट में 10 मैन टैग टीम मैच में कर्ट हॉकिंस, द रिवाइवल और मिजटूराज को टाइटस वर्ल्ड वाइड, राइनो, गोल्डस्ट और हीथ स्लेटर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कर्ट हॉकिंस ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दिया और लिखा आज की रात एतिहासिक है। फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
कर्ट हॉकिंस जोकि लगातार अपने मैच हार रहे हैं, लेकिन अभी भी उनका आत्मविश्वास खत्म नहीं हुआ है और हर हार के बाद भी ट्वीट करके जीतने की उम्मीद को जीवित रखने की कोशिश करते हैं। इससे पहले मंडे नाइट रॉ के बाद भी उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी निराशा दिखाई थी और लिखा था, ""मैंने सांता से क्रिसमस पर एक जीत मांगी थी, लेकिन मेरी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। शायद अगले साल ही मुझे जीत मिल पाए।" इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ क्रिसकस के दिन लाइव आई थी और कर्ट हॉकिंस को फिन बैलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कर्ट हॉकिंस जो 150 मैच हारे हैं, उसमें सारे मैच शामिल हैं, जो उन्होंने लाइव इवेंट से लेकर लाइव टीवी पर लड़े हैं। हालांकि फिर भी वो अपनी हार की स्ट्रीक को तोड़ने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हॉकिंस की हार की स्ट्रीक लगातार चल रही है और कहीं ना कहीं वो WWE में मज़ाक बन गई है। लेकिन कई लोगों को याद होगा कि कुछ स्ट्रीक्स वाकई अच्छी थी। जैसे कि WCW में लगातार गोल्डबर्ग की 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक। इस स्ट्रीक के बाद हॉकिंस काफी गुस्से में नजर आते हैं, वहीं WWE भी उन्हें काफी प्रमोट कर रही है। WWE में हॉकिंस एक बेकार रैसलर नहीं हैं, लेकिन वो चर्चाओं में जरूर घिर जाते हैं। हालांकि कर्ट हॉकिंस इस बात की उम्मीद जरूर कर रहे होंगे कि वो साल 2018 की शुरूआत जीत के साथ करे और अगले साल को अच्छा बना पाए।