ऐसा लग रहा है जैसे इस बार की समरस्लैम बस ब्रॉक लैसनर के आस पास ही केन्द्रित होकर रह गई है। हमने आपको बताया है की इस साल समरस्लैम में ब्रॉक का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो ब्रॉक के साथ लड़ना चाहते हैं। आपको यकीन हो ना हो पर कर्टिस एक्सल ने भी ब्रॉक के साथ लड़ने की इक्छा ज़ाहिर की है। ट्विटर पर एक ट्वीट करके कर्टिस ने लिखा की ये मैच होना ही चाहिए, यहाँ तक की ब्रॉक को पता है की मैं ये मैच डिज़र्व करता हूँ। अब ये नहीं पता चला है की कर्टिस ने ये सब मज़ाक में कहा है या इसमें कोई सच्चाई है।
वैसे कर्टिस को एक बात समझ लेनी चाहिए की ब्रॉक के साथ प्रैक्टिस करना एक अलग बात है और उनके साथ लड़ना एक अलग। लैसनर UFC चैम्पियन रह चुके हैं, और कर्टिस खुद को WWE में स्थापित नहीं कर पाए हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है की ये मैच शायद ही कभी हो, हाँ लाइव इवैंट में ये मैच हो सकता था। पर ब्रॉक के नए कांट्रैक्ट के अनुसार वो अब बस मेन इवैंट में ही लड़ते हुए दिखेंगे, यहाँ तक वो रॉ और स्मैकडाउन में भी नहीं दिखेंगे।