हॉल ऑफ फेम समारोह का आयोजन रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान होगा। 2004 से हॉल ऑफ फेम में उन हस्तियों को शामिल किया जा रहा है, जो कभी किसी न किसी तरीके से कंपनी के प्रचार से जुड़े रहे हैं। 2010 से ये प्रथा समारोह का हिस्सा बन चुकी है। तब से लेकर अब तक दर्शक भी इस बात का पुर्वानुमान लगाने लगे हैं कि इस साल किस हस्ती को शामिल किया जाएगा। रैसलिंग इंक की खबरों की मानें तो ऐसा लगता है कि सिंडी लॉपर को इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 80 के दशक में सिंडी रॉक एंड रैसलिंग युग में खासा लोकप्रिय हुई थी, और इस प्रचार में अहम हिस्सा थीं। सिंडी ने शीज़ सो अनयुज़वल से डेब्यू किया था। इसी एल्बम से उनकी चार-पांच गाने काफी हिट रहे थे। बहुत से विशेषज्ञों का मानना है कि सिंडी के रॉक एंड रैसलिंग प्रचार अभियान से जुड़ने के कारण ही WWE को लोकप्रियता 80 के दशक में शिखर तक पहुंची थी। सिंडी के एक और संगीत एल्बम ‘गर्ल्स जस्ट वानना हेव फन’ में कैप्टन लोउ अल्बानो हिस्सा बने थे। सबसे खास बात थी कि सुपरस्टार हल्क होगन एल्बम में उनके बॉडीगार्ड बने थे। इसी के लिए उन्हें 1985 में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट ग्रेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। WWE के कार्यक्रम में सिंडी वेंडी रिक्टर के मैनेजर के रूप में शामिल होने लगी। उस समय वेंडी की दुश्मनी लेईलानी केई और फेबुलस मुल्लाह के साथ थी। WWE में पिछली बार सिंडी 2012 में नज़र आई थीं, तब उन्होंने हिथ सेलेटर का सर फोड़ दिया था। वहीं पूर्व WWF महिला चैम्पियन वेंडी रिक्टर भी रैसलमेनिया 33 के सप्ताहांत रेसलरकॉन में शिरकत करने जा रही हैं। रिक्टर पहली बार इस समारोह में हिस्सा लेने जा रही हैं, इस वजह से इस बात को काफी बल मिल रहा है कि वो सिंडी को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगी। वैसे आने वाले कुछ हफ्तों में ये बात साफ हो जाएगी कि आखिर वो हॉल ऑफ फेम में शामिल हो रही है, या नहीं, लेकिन उस ज़माने के दर्शक तो यहीं चाहेंगे कि उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मिलित कर सम्मानित किया जाए।