WWE Raw में हार से पूर्व चैंपियन का टूटा सपना, फेमस स्टार्स ने कटाया फाइनल का टिकट; कौन रचेगा इतिहास?

WWE Raw, Lyra Valkyria, Dakota Kai, Iyo Sky, Zoey Stark,
WWE Raw में दो हफ्ते बाद इतिहास रचा जाएगा (Photo: WWE.com)

Dakota Kai-Lyra Valkyria In Women's Ic Title Tournament Final: WWE Raw में मौजूदा समय में विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट जारी है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में इस टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच देखने को मिले। बता दें, दो दोस्त अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में विमेंस आईसी चैंपियनशिप की लड़ाई में एक-दूसरे से फाइट करना चाहती थीं। हालांकि, एक ही दोस्त अपना मैच जीतकर फाइनल में जगह बना पाईं। वहीं, दूसरे दोस्त को निराशा हाथ लगी। बता दें, लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria), डकोटा काई (Dakota Kai), इयो स्काई और ज़ोई स्टार्क विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट थीं।

इस हफ्ते Raw में लायरा वैल्किरिया vs इयो स्काई और डकोटा काई vs ज़ोई स्टार्क के रूप में दो सेमीफाइनल मैच देखने को मिले। इयो ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया था कि वो टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी दोस्त डकोटा का सामना करना पसंद करेंगी। काई ने ज़ोई स्टार्क को हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना भी ली। वहीं, स्काई ने भी लायरा के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।

हालांकि, अंत में वैल्किरिया ने इयो स्काई को रोलअप के जरिए पिन करते हुए डकोटा काई के खिलाफ विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली। देखा जाए तो लायरा वैल्किरिया और डकोटा फाइनल का टिकट कटाने के साथ ही इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी हैं। वहीं, हार के साथ ही पूर्व विमेंस चैंपियन स्काई का सपना टूट चुका है।

WWE में लायरा वैल्किरिया और डकोटा काई के बीच विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच कब देखने को मिलेगा?

लायरा वैल्किरिया vs डकोटा काई मैच के जरिए WWE को पहला विमेंस आईसी चैंपियन मिलने वाला है। यही कारण है कि इस मुकाबले को अगले हफ्ते Raw के Netflix डेब्यू या किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कराने का मतलब बनता था। हालांकि, Raw के Netflix प्रीमियर के मैच कार्ड में अब जगह नहीं बची है। यही नहीं, WWE इस टाइटल मुकाबले को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कराने का इंतजार नहीं करना चाहती है। बता दें, लायरा vs डकोटा मैच 13 जनवरी को होने वाले Raw के एपिसोड में देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि वैल्किरिया और काई में से कौन सी सुपरस्टार यह मैच जीतकर WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच पाती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications