SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में डैमेज कंट्रोल (Damage Control) का टेगन नॉक्स (Tegan Nox) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा। इस मैच में हूडी वाले सुपरस्टार की इंटरफेरेंस हुई। इससे मैच के नतीजे पर काफी ज्यादा फर्क पड़ा। WWE SmackDown में हुआ शानदार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैचटेगन नॉक्स ने वापसी करके लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाई थी। दोनों ही स्टार्स का कॉम्बिनेशन शानदार है क्योंकि उनका लड़ने का तरीका मिलता-जुलता है। SmackDown की शुरुआत में ही डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ उनका मैच देखने को मिला। बेली इस मैच में रिंगसाइड पर थीं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ImKingKota & @Iyo_SkyWWE have taken back CTRL of this match. #SmackDown #WWE296.@ImKingKota & @Iyo_SkyWWE have taken back CTRL of this match. #SmackDown #WWE https://t.co/tK1rm4dBD0दोनों ही टीमों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी और शुरुआत उतनी खास नहीं रही। हालांकि, बाद में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते गया, सुपरस्टार्स ने लगातार शानदार मूव्स का उपयोग किया। इयो स्काई ने मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में लग रहा था कि लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स को जीत मिल जाएगी। टेगन रिंग में जा रही थीं और इतनी देर में बेली ने इंटरफेयर किया। रेफरी का ध्यान इस चीज़ पर नहीं था। बेली ने उनपर हमला करने का निर्णय लिया था लेकिन पूर्व NXT स्टार तैयार थीं। उन्होंने बेली पर ही अटैक कर दिया और फिर मैच पर ध्यान लगाने के बारे में सोचा। इतनी देर में हूडी में एक मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार ने एंट्री की और उन्होंने नॉक्स पर हमला कर दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Chelsea Green!? #SmackDown #WWE24627Chelsea Green!? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/4wEGRVOUt5सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें बैकस्टेज ले गए। इयो स्काई लीगल स्टार थीं और वो नॉक्स को रिंग में लेकर आईं। उन्होंने नॉक्स को मैट पर लेटाकर टॉप रोप मूव के लिए सेटअप किया। जापान की विमेंस स्टार ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ डैमेज कंट्रोल के सदस्यों ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच का इस तरह अंत होना चौंकाने वाली चीज़ रही। बाद में पता चला कि हूडी में ज़ाया ली थीं और इसका खुलासा सोशल मीडिया पर हुआ। ली और नॉक्स के बीच अब दुश्मनी देखने को मिलेगी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Damage CTRL, still in control of the Women's Tag Team Division! #SmackDown #WWE @ImKingKota | @Iyo_SkyWWE195Damage CTRL, still in control of the Women's Tag Team Division! #SmackDown #WWE @ImKingKota | @Iyo_SkyWWE https://t.co/Ws9XVpl3njWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं