WWE SmackDown में चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, मिस्ट्री Superstar के कारण टॉप रेसलर्स को मिली हार 

Ujjaval
WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ
WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में डैमेज कंट्रोल (Damage Control) का टेगन नॉक्स (Tegan Nox) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा। इस मैच में हूडी वाले सुपरस्टार की इंटरफेरेंस हुई। इससे मैच के नतीजे पर काफी ज्यादा फर्क पड़ा।

WWE SmackDown में हुआ शानदार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच

टेगन नॉक्स ने वापसी करके लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाई थी। दोनों ही स्टार्स का कॉम्बिनेशन शानदार है क्योंकि उनका लड़ने का तरीका मिलता-जुलता है। SmackDown की शुरुआत में ही डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ उनका मैच देखने को मिला। बेली इस मैच में रिंगसाइड पर थीं।

दोनों ही टीमों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी और शुरुआत उतनी खास नहीं रही। हालांकि, बाद में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते गया, सुपरस्टार्स ने लगातार शानदार मूव्स का उपयोग किया। इयो स्काई ने मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में लग रहा था कि लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स को जीत मिल जाएगी।

टेगन रिंग में जा रही थीं और इतनी देर में बेली ने इंटरफेयर किया। रेफरी का ध्यान इस चीज़ पर नहीं था। बेली ने उनपर हमला करने का निर्णय लिया था लेकिन पूर्व NXT स्टार तैयार थीं। उन्होंने बेली पर ही अटैक कर दिया और फिर मैच पर ध्यान लगाने के बारे में सोचा। इतनी देर में हूडी में एक मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार ने एंट्री की और उन्होंने नॉक्स पर हमला कर दिया।

सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें बैकस्टेज ले गए। इयो स्काई लीगल स्टार थीं और वो नॉक्स को रिंग में लेकर आईं। उन्होंने नॉक्स को मैट पर लेटाकर टॉप रोप मूव के लिए सेटअप किया। जापान की विमेंस स्टार ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ डैमेज कंट्रोल के सदस्यों ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच का इस तरह अंत होना चौंकाने वाली चीज़ रही।

बाद में पता चला कि हूडी में ज़ाया ली थीं और इसका खुलासा सोशल मीडिया पर हुआ। ली और नॉक्स के बीच अब दुश्मनी देखने को मिलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now