Damage Control Future Revealed: WWE के विमेंस डिवीजन में डैमेज कंट्रोल (Damage Control) सबसे ज्यादा सफल फैक्शन रहा है। इस ग्रुप से बेली को पिछले साल बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ग्रुप में इयो स्काई (Iyo Sky), डकोटा काई, कायरी सेन और ओस्का दिखाई दे रही थीं। हालांकि, मौजूदा समय में सिर्फ इयो ही WWE टीवी पर लगातार एक्टिव हैं। इसी वजह से फैंस के मन में डैमेज कंट्रोल के भविष्य को लेकर बहुत बड़ा सवाल है।
PWN के Cory Hays ने अपनी रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया। उन्होंने डैमेज कंट्रोल के भविष्य को लेकर अच्छा अपडेट दिया। उनके अनुसार डकोटा काई को स्टोरीलाइन से दूर रखा जा रहा है, क्योंकि ऑफिशियल्स इस समय डैमेज कंट्रोल के सभी सदस्यों की पूरी तरह से वापसी कराना चाहते हैं। संभव है कि डकोटा की मौजूदा समय में एक्शन से दूर चल रही कायरी सेन और ओस्का के साथ ही वापसी होगी।
रिपोर्ट में यह चीज क्लियर नहीं हुई है की कब तक पूरा डैमेज कंट्रोल साथ आ जाएगा। अभी कंपनी द्वारा ओस्का और कायरी सेन के मेडिकल तौर पर क्लियर होने का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि ओस्का ने Backlash 2024 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। इसके बाद से वो घुटने में चोट के कारण बाहर थी।
उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के बताया गया था कि ओस्का की वापसी में अभी थोड़ा समय लगेगा। दूसरी ओर, कायरी से ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2024 की शुरुआत में लड़ा था। उम्मीद है कि दोनों की वापसी के बाद फिर से डैमेज कंट्रोल विमेंस डिवीजन में जलवा बिखेरने में सफल होगा।
WWE WrestleMania 41 में इयो स्काई को बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल का मिला था सपोर्ट
WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 की शुरुआत में इयो स्काई का मैच हुआ था। उन्होंने बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। स्काई के इस मैच को बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल के मेंबर्स देख रहे थे। कायरी सेन ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी डाली थी और वो स्काई की जीत पर बेहद भावुक हो गई थीं।