Damian Priest & Montez Ford: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। Raw में दो क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले थे और इनके विजेताओं को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने का मौका मिलता। डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और मोंटेज़ फोर्ड (Montez Ford) क्वालीफाई कर चुके हैं।WWE ने पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान किया था कि एंजेलो डॉकिंस vs डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज़ फोर्ड vs इलायस के बीच क्वालीफाइंग मैचों को बुक किया। डॉकिंस और प्रीस्ट के बीच यह मैच काफी अच्छा रहा और एंजेलो ने शानदार रेसलिंग स्किल्स दिखाकर साबित किया कि वो मिड कार्ड डिवीजन में बड़ा नाम बना सकते हैं। उन्होंने प्रीस्ट को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में डेमियन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अपना फिनिशर लगाकर पिन किया और बड़ी जीत नाम की।WrestleZone@WRESTLEZONEcomDamian Priest Qualifies For Elimination Chamber On 2/6 WWE RAW bit.ly/3JHSOpO3Damian Priest Qualifies For Elimination Chamber On 2/6 WWE RAW bit.ly/3JHSOpO https://t.co/G1ihEF9vp0Raw के मेन इवेंट मैच से पहले आखिरी क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। दरअसल, मोंटेज़ फोर्ड और इलायस के बीच मुकाबला हुआ और यह काफी शानदार रहा। इलायस हमेशा ही प्रभावशाली मूव्स का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस मुकाबले में भी ऐसा ही किया। लग रहा था कि वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्य को हरा देंगे। हालांकि, नतीजा फोर्ड के पक्ष में गया। उन्होंने अंत में फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाकर पिन किया और जीत प्राप्त की।Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoMen's Elimination Chamber entrants for the WWE United States Championship:--Austin Theory (c) --Seth "Freakin" Rollins --Johnny Gargano --Bronson Reed --Damian Priest -- Montez Ford Do you see Theory retaining or do we see a new champ?!25328Men's Elimination Chamber entrants for the WWE United States Championship:--Austin Theory (c) --Seth "Freakin" Rollins --Johnny Gargano --Bronson Reed --Damian Priest -- Montez Ford Do you see Theory retaining or do we see a new champ?! https://t.co/1FV7hOQ0iGडेमियन प्रीस्ट और मोंटेज़ फोर्ड दोनों के पास अब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा करने का मौका होगा। वो एक कदम करीब आ गए हैं।WWE Elimination Chamber 2023 में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए बड़ा मैच होगाऑस्टिन थ्योरी के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। वो अपने टाइटल को Elimination Chamber मैच में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन्सन रीड, जॉनी गार्गानो, मोंटेज़ फोर्ड और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। देखना होगा कि आखिर अंत में इस मैच को कौन सा सुपरस्टार जीतेगा। सभी सुपरस्टार्स पर इस मैच को खास बनाने का दबाव होगा क्योंकि पिछले कुछ सालों में कुछ शानदार चैंबर मुकाबलों का आयोजन हुआ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।