John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार डेमियन सैंडो (Damien Sandow) उर्फ आरोन स्टीवंस (Aron Stevens) ने हाल ही में साल 2013 में जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ मिली उस हार को याद किया जिसमें उन्होंने अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। अगर डेमियन सैंडो 2013 में जॉन सीना के खिलाफ सफलतापूर्वक MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में सफल रहते तो वो नए WWE चैंपियन बन जाते।यह चीज़ उनके WWE करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना के खिलाफ MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके हार जाना डेमियन सैंडो के करियर की सबसे बड़ी हार थी। Ten Count को दिए इंटरव्यू के दौरान डेमियन सैंडो से पूछा गया कि जॉन सीना के खिलाफ मिली हार उनके लिए कितनी शर्मनाक थी।इसका जवाब देते हुए डेमियन सैंडो ने कहा-"आप मुझे कैसा महसूस कराना चाहते हैं? यह उन चीज़ों में से एक है जहां कि यह जैसा है वैसा है। आप अतीत में फंसे रह सकते हैं या आगे बढ़ सकते हैं। पर्दे के पीछे, मेरे लिए यह अच्छा नहीं था। लेकिन एक परफॉर्मर के रूप में मैं वहां गया और मुझे परवाह नहीं है कि मैंने क्या किया। मुझे भले ही स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई लेकिन मैं उस स्ट्रॉ को गोल्ड में बुन सकता हूं।"बता दें, पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन डेमियन सैंडो ने WWE में 11 सालों तक परफॉर्म किया था और इसके बाद उन्हें साल 2016 में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।जॉन सीना WWE WrestleMania 39 का हिस्सा होंगे?John Cena@JohnCenaBeyond excited to help bring these characters to life (both on and off screen) with an incredible cast, our director and producers and partners at @AmazonStudios @primevideo. #RickyStanicky is a best friend to all — can’t wait for you to meet him! twitter.com/AmazonStudios/…Amazon Studios@AmazonStudiosLet your imagination run wild! Ricky Stanicky, Peter Farrelly's latest comedy, has been acquired by @primevideo.3337567Let your imagination run wild! Ricky Stanicky, Peter Farrelly's latest comedy, has been acquired by @primevideo. https://t.co/1jMP1dHbIEBeyond excited to help bring these characters to life (both on and off screen) with an incredible cast, our director and producers and partners at @AmazonStudios @primevideo. #RickyStanicky is a best friend to all — can’t wait for you to meet him! twitter.com/AmazonStudios/…भले ही, जॉन सीना साल 2022 के SmackDown के आखिरी एपिसोड में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, अभी भी WrestleMania 39 में उनका मैच लड़ना तय नहीं है। हाल ही में Amazon Studios ने ऐलान किया था कि जॉन सीना मार्च में नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।जॉन सीना के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो WrestleMania मैच को बिल्ड करने के लिए शायद ही पर्याप्त समय दे पाएंगे। जॉन सीना ने Amazon Studios द्वारा ऐलान के बाद अपने ट्वीट में लिखा था-"शानदार कास्ट, हमारे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ मैं इन कैरेक्टर्स को जीवंत करने में मदद करने के लिए काफी उत्साहित हूं। रिकी स्टैनिकी सभी के अच्छे दोस्त हैं, आप सभी से मिलने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।