WWE: WWE NXT में इस हफ्ते डैना ब्रुक (Dana Brooke) का सामना कोरा जेड (Cora Jade) से हुआ, लेकिन इससे पहले मैच खत्म हो पाता, रेफरी को मैच बीच में रोकना पड़ा। मैच में एक मौके पर ब्रुक अपनी विरोधी को किक लगाने वाली थीं, तभी अचानक उन्हें घुटने में परेशानी होने लगी। इस बीच एक ऐसा भी लम्हा देखा गया, जहां क्राउड हील रेसलर को चीयर करता नज़र आया।हालांकि ब्रुक की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया, इसके बावजूद उन्होंने फाइट जारी रखी। आपको बता दें कि जेड NXT की टॉप हील रेसलर्स में से एक बन चुकी हैं, लेकिन जब उन्होंने सबमिशन मूव लगाया तो क्राउड जेड को हील होने के बजाय भी टैप! टैप! चैंट कर चीयर कर रहे थे।DS Ring the Belle 🔔@ringthebelledsThe disrespectNXT crowd singing Na Na Na Hey Hey Hey Goodbye song when Dana was getting on a stretcher1797128The disrespect💀NXT crowd singing Na Na Na Hey Hey Hey Goodbye song when Dana was getting on a stretcher https://t.co/piWRXxOamYइस मैच में जेड की जीत के बाद जब ब्रुक को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था, तब क्राउड ने 'ना ना ना गुडबॉय' गाना गा कर उनका मजाक भी बनाया। डैना ब्रुक साफ तौर पर फैंस के इस रवैये से खुश नहीं थीं, जिन्होंने बेबीफेस होते हुए भी उनका मजाक बनाया था।WWE दिग्गज Mickie James ने कहा कि Dana Brooke को NXT नहीं भेजा जाना चाहिए थासोशल मीडिया पर काफी लोग डैना ब्रुक के समर्थन में आए, इस बीच WWE दिग्गज मिकी जेम्स ने कहा कि ब्रुक को NXT में नहीं भेजा जाना चाहिए था। जेम्स ने कहा कि ब्रुक उन स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने का सही विकल्प नहीं जिन्हें NXT में भेजा गया था।उन्होंने कहा:"मुझे लगता है कि डैना ब्रुक का NXT में भेजा जाना सही फैसला नहीं था। जब सैथ रॉलिंस या नटालिया को वापस भेजा जाता तो स्थिति अलग होती क्योंकि फैंस लंबे समय से उन्हें सपोर्ट करते आए हैं। डैना ब्रुक ने पुराने स्टाइल अनुसार ट्रेनिंग ली, लेकिन अब नई जनरेशन के रेसलर्स डॉमिनेट कर रहे हैं।"EliteRockers©@EliteClubSOBWhere are my Dana Brooke fans at???15017Where are my Dana Brooke fans at??? https://t.co/UlMIG0xYASअभी के लिए कुछ कह पाना मुश्किल है कि क्या ब्रुक को NXT में अन्य मैच दिए जाएंगे या नहीं, लेकिन इंटरनेट पर फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आने वाले समय में किस तरह बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।