अपने बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड और WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक ने काफी संयम और सहजता का परिचय दिया है। डैना ब्रूक के बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर ने 22 अगस्त को आखिरी सांसे ली। सांस रूक जाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। डैलस 'बिग कंट्री' मैक्कार्वर एक जाने माने बॉडी बिल्डर थे और बीते सोमवार को 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनकी गर्लफैंड डैना ब्रूक ने डैलस के अंतिम संस्कार के बाद उनको लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया।
"मेरे प्रिय डैलस, मैं आज तुम्हें अंतिम विदाई दे रही हूं। अगर आप किसी को बहुत प्यार करते हैं तो हमेशा उसके लिए अच्छा चाहते हैं। तुम्हारे साथ जो भी समय बिताया, उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। तुमने मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में बहुत मदद की है। मुझसे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे और मुझे सही रास्ते दिखाते रहोगे।" डैना ब्रूक ने प्लान किया है कि वो अपने बॉयफ्रैंड डैलस की याद में एक NGO खोलेंगी, जिससे कि बच्चों की मदद की जा सके।