अपने बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड और WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक ने काफी संयम और सहजता का परिचय दिया है। डैना ब्रूक के बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर ने 22 अगस्त को आखिरी सांसे ली। सांस रूक जाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। डैलस 'बिग कंट्री' मैक्कार्वर एक जाने माने बॉडी बिल्डर थे और बीते सोमवार को 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनकी गर्लफैंड डैना ब्रूक ने डैलस के अंतिम संस्कार के बाद उनको लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया। ?My angel, today is the day I see you at ultimate peace rest and happiness!! It would be selfish of me to say u needed to stay we had a lifetime to live, but as I told you before -- if you love someone soo much u want the ultimate best for them!! And God called your name, it was your time, but I thank you so much for giving me the time I have had with you .. Making me the best person I will ever be!! Just promise me u will be next to me every step of the way! I am living my life for you and only you!! Guide me Dallas please !! #rip #angel #angelwings #mylife #dallasmccarver #togetherforever #todayistheday #riseabove A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke) on Aug 26, 2017 at 5:33am PDT "मेरे प्रिय डैलस, मैं आज तुम्हें अंतिम विदाई दे रही हूं। अगर आप किसी को बहुत प्यार करते हैं तो हमेशा उसके लिए अच्छा चाहते हैं। तुम्हारे साथ जो भी समय बिताया, उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। तुमने मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में बहुत मदद की है। मुझसे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे और मुझे सही रास्ते दिखाते रहोगे।" डैना ब्रूक ने प्लान किया है कि वो अपने बॉयफ्रैंड डैलस की याद में एक NGO खोलेंगी, जिससे कि बच्चों की मदद की जा सके।