UFC में ब्रॉक लैसनर की वापसी पर बोले प्रेसिडेंट डैना वाइट

Ankit

जैसे ही एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी ऑन एयर हुआ तभी UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट ने सोशल मीडिया पर ब्रॉक लैसनर और खुद की फोटो पोस्ट की जिसके बाद इस पिक्चर ने बवाल मचा दिया। इस फोटो में ब्रॉक ने UFC की शर्ट पहनी हुई थी। अब Wrestling.Inc की रिपोर्ट के मुताबिक डैना वाइट ने SiriusXM NASCAR रेडियो को इंटरव्यू दिया और लैसनर के बारे में बात की। लैसनर ने 9 प्रोफेशलन फाइट्स लड़ी है जिसमें उनका रिकॉर्ड 5-3 का है। आखिरी फाइट लैसनर की मार्क हंट के खिलाफ थी जो ड्रग्स के कारण नाकाम रही थी। 9 में से 8 फाइट UFC के नाम पर है हालांकि उनकी पहली फाइट ही सिर्फ कंपनी के बाहर की है। एलिनिनेशन चैंबर के शुरु होने से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इस मैच को जीतकर कौन रैसलमेनिया में एंट्री करेगा। हालांकि डैन वाइट के इस पोस्ट ने सारे मजे को किरकिरा कर दिया।

SiriusXM शो के होस्ट ने डैना वाइट से ब्रॉक लैसनर की UFC में वापसी को लेकर बात की जिसके जवाब में डैन वाइट ने कहा कि "वापसी के काफी अच्छे चांस हैं " लैसनर ने UFC में आखिरी बार फाइट जुलाई 2016 में लड़ी थी। लैसनर ने उस वक्त मार्क हंट को हरा दिया था लेकिन बाद में लैसनर ड्रग्स टेस्ट में दोषी पाए गए जिसके बाद लैसनर का रिजल्ट बदला गया। वहीं अभी UFC में लैसनर को वापसी करने के लिए 6 महिनों का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उनपर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अभी लैसनर को UFC में जाने के लिए वक्त है लेकिन उससे पहले रैसलमेनिय का ग्रैंड स्टेज लैसनर का इंतजार कर रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अब रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। इससे पहले लैसनर और रेंस की टक्कर रैसलमेनिया 31 पर हुई थी। अभी से बताया जा रहा है कि रोमन रेंस टाइटल को जीतकर तीन साल पहले की कहानी का अंत करेंगे।