WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने शनिवार को हुए UFC 226 इवेंट में शिरकत करते हुए ऑक्टागन में नजर आए। हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर ने ब्रॉक लैसनर को ललकारा था, जिसके बाद लैसनर ने भी उन्हें गाली देकर सावधान रहने की चुनौती दी। अब UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि इन दोनों के बीच फाइट होगी।
WWE रिंग में आखिरी बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में नजर आने वाले लैसनर ने लॉस वेगास के टी मोबाइल एरीना में स्टीपे मिओचिच और डेनियल कॉर्मियर के बीच हुए मैच के बाद ऑक्टागन में कदम रखा। वाइट ने कहा, "जी हां, हमें यह फाइट जरूर देखने को मिलने वाली है। लैसनर मेरे पास दो दिन पहले आए थे और उन्होंने मुझे कहा था कि वो इस फाइट को देखने आने वाले हैं। वो नजर आए और वो इस फाइट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वो बिल्कुल एक लुनेटिक नजर आ रहे थे।" लैसनर ने UFC में अपनी आखिरी फाइट जुलाई 2016 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ी थी, जिसके बाद वो डोप टेस्ट में फेल हो गए थे और उन्हें एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि वाइट ने कहा कि लैसनर अगले साल जनवरी में ऑक्टागन में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार लैसनर को ऑक्टागन में एक बार फिर लड़ने से पहले UFC की एंटी डोपिंग पॉलिसी के तहत USADA द्वारा कराए जाने वाले ड्रग टेस्ट देना होगा, जिसको पास करने के बाद ही वो लड़ सकते हैं। हालांकि यह बात अभी तय नहीं है कि लैसनर और कॉर्मियर के बीच फाइट कब देखने को मिलेगी, लेकिन अफवाहों के अनुसार साल के आखिरी UFC इवेंट में इन दोनों के फाइट देखने को मिल सकती है।