WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रैसलमेनिया 33 के बाद से ही लैसनर चैंपियन बने हुए हैं और अब उनका सामना रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के साथ होगा। पिछले काफी समय से लगातार अफवाहें सामने आ रही है कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही UFC में वापसी करते हुए नर आएंगे। हाल ही में TMZ Sports को दिए इंटरव्यू में पॉल हेमन ने भी लैसनर के UFC में जाने की तरफ इशारा किया था। अब UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट ने इन अफवाहों को ज्यादा चिंगारी दे दी है। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट ने ट्विटर पर अपने साथ लैसनर की फोटो पोस्ट की। इस फोटो में ब्रॉक लैसनर UFC की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की मुलाकात लास वेगास में ही हुई है, जहां पर एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी हुआ है।
ऐसा भी हो सकता है कि ये फोटो पुरानी हो, लेकिन इस फोटो की टाइमिंग फैंस के बीच उत्सुकता की वजह जरूर बन गई है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी शुरु होने के बाद ही उन्होंने ये फोटो ट्विटर पर शेयर की। WWE एलिमिनेशन चैंबर में UFC का भी जलवा देखने को मिला क्योंकि पूर्व UFC चैंपियन रोंडा राउज़ी ने रॉ का आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके अलावा UFC के कई स्टार्स शो के दौरान मौजूद थे। दरअसल लैसनर के UFC में जाने की खबरें लगातार सामने आने का कारण उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट है। माना जा रहा है कि बीस्ट का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक ही है और उसके बाद वो कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू नहीं करेंगे। ऐसे में उनका UFC में जाना तय लग रहा है। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट भी कह चुके हैं कि लैसनर अगर कंपनी में आना चाहेंगे तो वो आ सकते हैं। अगर बीस्ट UFC का हिस्सा बन जाते हैं, तो उनकी संभावित फाइट सितंबर-अक्टू्बर तक हो सकती है।