अब तक ये खबर थी या यूं कहें एक उम्मीद थी कि डैनियल ब्रायन और डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 34 तक रिंग में वापसी कर लेंगे, पर PWInsider.com के मुताबिक ऐसा संभव नहीं लगता।
अभी इस वेबसाइट ने रैसलमेनिया एक्सेस वीकेंड का शेड्यूल जारी किया है और उसमें VIP AXXESS के लिए डीन तथा डैनियल ब्रायन को सुबह 10 और 8 बजे के स्लॉट दिए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस स्लॉट्स वाले रैसलर्स कभी भी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनते।
डैनियल अपने कंकशन्स (सिर की चोट) की वजह से जबकि डीन आर्म इंजरी की वजह से बाहर हैं। डैनियल को WWE डॉक्टर्स रिंग कॉम्पटिशन के लिए क्लियर नहीं कर रहे हैं, जबकि डीन को समोआ जो के हाथों पीटे जाने की वजह से बाहर रखा गया है। डीन को एक सर्जरी की ज़रूरत थी और उसके लिए ये रास्ता सबसे अच्छा था। हालांकि डैनियल रॉयल रंबल को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने गए हैं।
इस समय कोई भी डीन की वापसी से जुडा स्पष्ट समय नहीं बता पा रहा है।
ऐसा नहीं है कि WWE ने डैनियल की वापसी से जुड़ी कहानियां नहीं बनाई, क्योंकि एक समय टॉकिंग स्मैक पर उनका मिज़ के साथ हुआ विवाद, या फिर हाल फिलहाल में उनका शेन के साथ बनता फिउड इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वो शायद रिंग में वापसी करें।
सबसे ताज़ा उदहारण है उनका हील किरदार की तरफ जाना जहां वो सैमी जेन और केविन ओवंस की मदद करते हुए लगते हैं। डीन ने पिछले लंबे वक्त में कोई छुट्टी नहीं ली है, और इस इंजरी ने उन्हें इस समय रिंग से बाहर कर दिया है। ये एक मौका है जबकि वो अपने किरदार पर काम कर सकते हैं और अगर WWE इस बात की अनुमति दे तो हम उन्हें उनके ल्युनाटिक फ्रिंज वाले रूप में एक हील के तौर पर देखना चाहेंगे।
इस समय की स्थितियों को देखकर तो ये लगता है कि ये दोनों ही इस शो को मिस करने वाले हैं, पर अगर WWE अपना मन बदल लें तो कुछ धमाल भी देखने को मिल सकता है। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला