सर्वाइवर सीरीज द मिज के लिए अच्छा नहीं रहा। स्मैकडाउन यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मिज को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वो बैकस्टेज में अपनी पत्नी मरीस के साथ नजर आए। एंकर से वो कुछ बोल ही रहे थे कि इतने में पीछे से डेनियल ब्रायन आ गए। दोनों का फेस टू फेस सामना हुआ। इन दोनों के बीच में काफी लंबे टाइम से लड़ाई की उम्मीद जताई जा रही हैं।
प्रोग्राम के अनुसार द मिज और डेनियल ब्रायन की फ्यूड काफी लंबे समय से चल रही हैं। कई बार इन दोनों की फाइट रिंग में इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि डेनियल ब्रायन फिट नहीं थे। इस फ्यूड की शुरूआत तब हुई जब मिज टॉकिंग स्मैक में आए। मिज ने यहां पर डेनियल ब्रायन का बहुत मजाक उड़ाया था। इस प्रोमो की वजह से मिज को बड़ा पुश मिला। और वो WWE को टॉप स्टार बन गए। इसके बाद डेनियल ब्रायन के साथ उनकी फ्यूड जारी रही। मुंह जुबानी बहुत कुछ इन दोनों के बीच बहुत कुछ हुआ। जब भी ये दोनों मिले तब फैंस को इन्होंने अनोखे रिएक्शन दिए। द मिज गुस्से में इस बार हारकर अपनी पत्नी के साथ बैकस्टेज में जा रहे थे। वो बैरन कॉर्बिन से हारे थे। इतने में एंकर बीच में आ गए। उनके पूछने से पहले ही मिज भड़क गए। वो मरीस से क्षमा मांग रहे थे। मरीस बार-बार कह रही थी कि उन्हें मांफी मांगने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन इसके पीछे ही डेनियल ब्रायन जा रहे थे और वो रूक कर बड़ी जोर से हंस कर चले गए। इस बीच मिज और भड़क गए और मरीस उन्हें शांत करते हुए नजर आई। हालांकि एक बात ये भी है कि मिज और डेनियल ब्रायन अगल-अलग ब्रांड में है। और ये कभी भी किसी टाइम एक दूसरे से भिड़ सकते हैं। अगर डेनियल ब्रायन रैसलिंग के लिए रिंग में दोबारा उतरते है तो पूरी उम्मीद है कि उनका मुकाबला द मिज के साथ होगा।