स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन जोकि साल 2015 में इनरिंग एक्शन से दूर चल रहे हैं, उन्होंने हाल ही में न्यू जर्सी डेविल्स और एडमोंटन ओइलर्स के बीच हुए NHL हॉकी गेम में हिस्सा लिया। डेनियल ब्रायन वहां पर स्मैकडाउन लाइव को प्रमोट करने गए थे, क्योंकि 19 दिसंबर को प्रूडेंशल सेंटर में ब्लू ब्रांड का एपिसोड होगा। हॉकी का बहुत बड़ा फैन न होने के बाद भी ब्रायन ने वहां काफी एंजॉय किया और इसके साथ ही उन्होंने प्रो रैसलिंग में अपने फ्यूचर की बात करते हुए रिंग में वापसी को लेकर भी बयान दिया। ब्रायन ने WWE को साल 2010 में जॉइन किया था और इससे पहले उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्केट में काफी नाम कमाया था। ब्रायन ने WWE में रहते हुए यूएस चैंपियनशिप जीती, वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वो केन के साथ टैग टीम चैंपियन रहते हुए फैन फेवरेट बन गए। साल 2014 में अथॉरिटी के साथ फिउड ने येस मूमेंट को राइज दिया, जिसके बाद वो रैसलमेनिया 30 में WWE चैंपियन बने। हालांकि इसके बाद उन्हें गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उन्हें रिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। डेनियल ने पहले भी कहा था कि वो हर हालत में रिंग में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें कई डॉक्टर्स ने इसकी इजाजत भी दे दी है। हालांकि WWE उनके साथ रिस्क नहीं लेना चाहती। इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने कहा, "मेरे सारे टेस्ट का अच्छा रिजल्ट निकला। WWE मुझे वापस लेना चाहेगी, लेकिन क्या वो बिजनेस के लिए अच्छो होगा? मैं अगर वापसी करने में कामयाब हुआ और उन्होंने मुझे उसकी इजाजत भी दी, तो भी क्या उन्हें इससे फायदा होगा? देखना होगा कि चीजें किस तरह से चलती है।" डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हम सब इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर जल्द ही रिंग में वापसी करे। हालांकि WWE ने इस चीज की अनुमति नहीं भी दी, तो वो किसी दूसरे प्रमोशन में जाकर भी लड़ सकते हैं।