स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जीम में वर्कआउट करते हुए वीडियो पोस्ट की जिसमें दिख रहा है वो शायद वापसी के लिए पसीना बहा रहे है।
लगभग एक साल पूरा हो गया है उस पल को जब डेनियल ब्रायन ने WWE से रिटायरमेंट लिया था। वहीं दोनों ब्रांड अलग होने के बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने उन्हें ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर बनाया। फिलहाल, अभी कुछ समय से ब्रायन ने वर्कआउट की कई वीडियों पोस्ट की है जिसमें उनकी शेप भी अच्छी दिख रहा है। वहीं फैंस को द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच काफी बार अनबन भी देखने को मिल रही है। इन सबसे ये लगा रहा है डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी करने के लिए संकेत दे रहे हैं। वर्क आउट करती हुई वीडियो से साफ हो रहा है कि वो अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। हालांकि वीडियो में बताते है कि वो पिता बनने से पहले खुद को शेप में देखना चाहते है। मिज और ब्रायन के फिउड को करीब एक महीना हो गया है, वहीं कुछ समय पहले ब्रायन ने स्मैकडाउन के डार्क मैच में रैफरी की भूमिका निभाई थी। जिस तरीके से ब्रायन वर्क आउट कर रहे है उससे भरोसा हो रहा है कि रिंग में वो वापसी कर सकते है। हालांकि ब्रायन पहले ही कह चुके है कि फैमिली मैन होने के बाद वो रिंग में ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते है क्योंकि उनके कंधो पर जिम्मेदारियां है और अब वो उस कंडिशन में नहीं है कि वो चोटिल हो जाए। खैर, ये हो सकता है कि वो रिंग में वापसी ना करे लेकिन अपनी फिटनेस पर वो ज्यादा ध्यान देना चाहते है जिससे वो फिट रहे। अगर डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी करते है तो फैंस के लिए ये सपना साकार होने जैसा पल होगा, हालांकि ब्रायन अपना फैसला ले चुके है।