रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया शो में डेव मैल्टजर ने स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के बारे में बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने उनके रिंग में वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनका कहना है कि अगले साल अगस्त में होने वाले समरस्लैम में डेनियल ब्रायन रिंग में फाइट करने उतरेंगे। साल 2015 अप्रैल में डेनियल ब्रायन ने अंतिम बार रिंग में फाइट की थी। टैग टीम मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद WWE ने यूरोप टूर से उनका नाम वापस कर दिया था। लेकिन ये उनका अंतिम मैच था। डेनियल ब्रायन को लेकर काफी सारी अफवाहें बहुत पहले से आ रही है। अफवाहें की मानें तो WWE के डॉक्टर्स ने डेनियल ब्रायन को क्लीन चिट दे दी हैं। और वो रिंग में जल्द ही उतरेंगे। उनका पहले प्रतिद्वंदी शेन मैकमैहन हो सकते हैं। मैल्टजर ने अपने शो में कहा है कि इस समय WWE ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वो रिंग में कब आएंगे। इसके कारण की प्लानिंग अभी नहीं की गई है क्योंकि अभी ब्रायन को क्लीन सर्टिफिकेट नहीं मिला हैं। विेंस मैकमैहन और डॉक्टर जोसेफ मारून डेनियल ब्रायन को रिंग में उतरने की क्लीन चिट देंगे तब वो फाइट कर सकते हैं। उम्मीद ये की जा रही है कि वो अगले साल समरस्लैम में रिंग में मुकाबला लड़ेंगे। फैंस के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि फैंस डेनियल ब्रायन को बहुत प्यार करते है और उन्हें रिंग में वापस देखना चाहते हैं। डेनियल ब्रायन को फोकस इस समय जनरल मैनेजर की तरफ हैं। स्मैकडाउन का अगला पीपीवी क्लैश ऑफि चैंपियंस 7 दिसंबर को होगा। डेनियल ब्रायन ने शेन मैकमैहन के फैसले पर आपत्ति जताई हैं। और इनके बीच गहमागहमी आगे देखने को मिलेगी। डेनियल ब्रायन चाहते है कि सैमी जेन और केविन ओवंस को अब छोड़ दिया जाए लेकिन शेन मैकमैहन ऐसा नहीं चाहते हैं।