डेनियल ब्रायन ने वापसी को लेकर किए गए ट्वीट को किया डिलीट

बीती रात समरस्लैम के दौरान स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एक दिलचस्प हैशटैग के साथ एक ट्वीट किया, जिसे पोस्ट करने के कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट कर दिया। रैसलिंगइंक की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन ने समरस्लैम का एक वीडियो सेगमेंट ट्वीट किया था जिसमें वह रॉ के जनरल मैनेजर के साथ थे और उन्होंने हैशटैग डाला था - #BryanvsAngle. समरस्लैम के दौरान जनरल मैनेजर ब्रायन और एंगल ने बैकस्टेज सेगमेंट किया था जहां दोनों ने अपने-अपने ब्रांड की बड़ाई की थी। एंगल ने 'यस' चैंट की शुरुआत की थी और ब्रायन ने 'नो नो' कहकर रेस्पॉन्स दिया था। और ब्रायन के ट्वीट से और हैश टैग से पता चलता है कि यह स्टोरी आगे भी डेवलप हो सकती है। जब WWE का कोई शख्स ट्वीट डिलीट करता है तो इसका दो मतलब होता है। पहला या तो ट्वीट करने वाले को लगता है कि उन्होंने गलती कर दी है और कंपनी मैनेजमेंट से उन्हें इसकी परमिशन लेनी चाहिए थी। ज्यादातर समय में यही केस होता है लेकिन हम यहां डेनियल ब्रायन की बात कर कर रहे हैं जिन्होंने हाल ही में रिंग ऑफ़ ऑनर में कोड़ी रोड्स के साथ भिड़ने के संकेत दिए थे। और यह साफ़ है कि ब्रायन ने यह ट्वीट इसलिए हटाया क्योंकि कंपनी अभी अपने आइडिया को छुपा कर रखना चाहती है। फिलहाल एंगल और ब्रायन दोनों ही WWE रिंग में उतरने के लिए फिट नहीं है लेकिन अगर दोनों को मेडिकल क्लीयरेंस मिल जाती है तो आगे हमे उनकी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्रायन VS एंगल एक ड्रीम मैच होगा लेकिन असलियत यही है कि दोनों फिलहाल फिट नहीं है। हालांकि दोनों रैसलर्स जल्द रिंग में वापसी करना चाहते हैं और आने वाले समय में हमें उनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।