डेनियल ब्रायन ने ट्विटर पर जाकर कोडी रोड्स को रिंग ऑइ ऑनर के पीपीवी "बेस्ट इन द वर्ल्ड" में क्रिसटोफर डेनियल्स के खिलाफ ROH वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी। पहले उन्हें मुबारकबाद देने के बाद ब्रायन ने लिखा कि अगर कोडी 462 दिनों तक चैंपियन बने रहते हैं(जितने दिन ब्रायन ROH चैंपियन रहे) तो वो उनके खिलाफ जाएंगे। फैंस ब्रायन का ट्वीट नीचे देख सकते हैं:
उसके बाद ही ब्रायन ने एक और ट्वीट किया कि वो उसके लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और वो सिर्फ मजाक कर रहे हैं। डेनियल ब्रायन अपने समय में काफी फेमस WWE स्टार थे और वो फैंस के काफी चहेते भी थे। ब्रायन ने WWE में रहते हुए कंपनी की सारी चैंपियनशिप जीती और वो 12 बार स्लैमी अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब हुए। WWE में आने से पहले ब्रायन इंडिपेंडेंट सर्केट में काफी बड़ा नाम थे, खासकर रिंग ऑफ ऑनर में, इसके अलावा ब्रायन ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग के लिए भी रैसलिंग की है। ब्रायन सिर्फ एक बार ही रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियन बने, लेकिन वो 462 दिनों तक चैंपियन रहे थे। ब्रायन ने इस ख़िताब को जेम्स गिब्सन के खिलाफ जीता था और उसके बाद उन्होंने इसे ऑस्टिन एरीज, समोआ जो और निगेल मैकगिनीज के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया, लेकिन अंत में वो इसे 2006 में होमीसाइड के खिलाफ हार गए थे। ब्रायन को रिंग एक्शन से 2016 में रिटायर होना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कई बार रिंग में वापसी की कोशिश की। 8 फरवरी 2016 को ब्रायन ने अपनी रिटायरमेंट का एलान किया था। पिछले साल जुलाई में उन्हें स्मैकडाउन लाइव का जनरल मैनेजर बना दिया गया था। डेनियल ब्रायन ने ट्विटर पर कोडी को रिंग ऑफ़ ऑनर के पीपीवी "बेस्ट इन द वर्ल्ड" में चैंपियन बनने पर बधाई दी। ब्रायन ने कहा कि 462 दिनों तक चैंपियन बने रहने से उन्हें एक बेहतर प्रोफेशनल रैसलर बनने में मदद की और यह उनके करियर का सबसे अच्छा पल था।
ब्रायन ने उसके बाद कहा कि अगर कोडी ने 462 दिनों से ज्यादा चैंपियनशिप को अपने पास रखेंगे, तो वो उनके खिलाफ आएंगे।उसके बाद ब्रायन ने एक और ट्वीट किया कि वो बिल्कुल भी उस ट्वीट के लिए गंभीर नहीं है।
कोडी रोड्स ने अबतक ब्रायन के ट्वीट का जवाब नहीं दिया है। भले ही ब्रायन अभी इतने गंभीर ना हो, लेकिन उन्होंने हमेशा ही रैसलिंग रिंग में दोबारा उतरने की इच्छा जताई है और वो इसके लिए थोड़ी-2 ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।