8 फरवरी 2016 ये वो तारीख है जब रैसलिंग के सबसे बड़े एंटरटेनर डेनियल ब्रायन को अचानक लगी गंभीर चोट के बाद रिंग को अलविदा कहना पड़ा था। ये वो तारीख है जब ब्रायन के कारण WWE यूनिवर्स की आंखें नम हुई थी क्योंकि ब्रायन ने रिटायरमेंट लिया था। वहीं 20 मार्च 2018, लगभग दो साल बाद एक बार फिर से ब्रायन के ही कारण पूरे WWE यूनिवर्सल की आंखें नम हुई है, लेकिन इस बार सभी फैंस की आंखों में खुथी दिखी क्योंकि WWE के डॉक्टर्स ने ब्रायन को रिंग में लड़ेने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
Those three magic words... You. Are. CLEARED.#DanielBryanReturns #SDLive @WWEDanielBryan pic.twitter.com/WoAP5fUF4u
— WWE (@WWE) March 21, 2018
BREAKING: @WWEDanielBryan has been medically cleared to return to in-ring action! https://t.co/9GE9KfpeEV
— WWE (@WWE) March 20, 2018
अब डेनियल ब्रायन का रिंग में लड़ना तय है लेकिन कब और कैसे ये साफ नहीं हुआ है। हालांकि फैंस ने एरिना में ब्रायन को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें रैसलमेनिया में लड़ना चाहिए। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ब्रायन ने काफी भावुक स्पीच दी। साथ ही अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया, इसके अलवा इस कामयाबी के पीछे अपनी पत्नी ब्री बेला का हाथ बताया। चार बार के पूर्व चैंपियन ब्रायन को WWE के डॉक्टर जॉसेफ मैरुन ने रिंग में लड़ने के लिए मंजूरी दी है। कुछ साल पहले डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराकर चैंपियनशिप मैच के लिए खुद को क्वालिफाइ किया था। उसके बाद हुए बतिस्ता और रैंडी के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने जीत दर्ज करते हुए हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जिसके बाद से वो कंपनी के टॉप पर थे और फैंस के लिए "यैस" मैन बन गए थे। हालांकि साल 2016 मे ब्रायन को तुरंत संन्यास लेना पड़ा जिसके बाद वो स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आए। ब्लू ब्रांड में शेन के साथ ब्रायन की अनबन देखने को मिलती रहती है लेकिन अब शेन के साथ पार्टनर बनकर ब्रायन रैसलमेनिया में लड़ सकते हैं। शेन मैकमैहन की सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ दुश्मनी चल रही है जिसके कारण पिछले हफ्ते दोनों ने शेन पर जानलेवा हमला किया था। फैंस चाहते है कि ब्रायन की वापसी ग्रैंड स्टेज पर हो। इस हफ्ते ब्रायन की स्टोरीलाइन को तैयार भी लगभग कर दिया गया है, ब्रायन पर ओवंस और सैमी ने खरतनाक अटैक किया है। देखना होगा कि ये स्टोरीलाइन कम वक्त में कैसे आगे बढ़ती है।