स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट पर नजर आए। इस दौरान डैनियल ब्रायन ने अगले साल पिता बनने के बाद WWE छोड़ने की ओर इशारा किया। डैनियल ब्रायन ने कहा, "बेबी होने के बाद काफी चीज़ मुश्किल हो जाएंगी। क्या मुझे बेबी को छोड़कर जाना होगा? स्मैकडाउन में काम करते वक्त मेरा मन बहुत बार वहां रुकने का नहीं होता। मैं सिर्फ उन्हीं मौकों पर वहां होना चाहता हूं, जब मेरी वहां कुछ ज्यादा ही जरुरत हो"। ब्रायन ने कहा कि बच्चा होने के बाद ब्री बैला WWE में वापसी करना चाहती हैं। वो इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि वो WWE के टूर के लिए बच्चे को अकेला छोड़ेंगे। रैसलिंग ने करने की बात को लेकर भी डैनियल ब्रायन अभी दुविधा में हैं। बच्चे के आने के बाद शायद ही उनके पास इस बारे में सोचने का वक्त होगा। ब्री बैला और डैनियल ब्रायन को लड़की होने की उम्मीद है जोकि समरस्लैम से पहले हो सकती है। ब्री पहले ही कह चुकी हैं कि उनके लिए रैसलमेनिया में वापसी करना मुमकिन नहीं होगा, लेकिन वो समरस्लैम में वापसी कर सकती है। इंटरव्यू के दौरान डैनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक शो के बारे में भी बात की। डैनिय ब्राय ने बताया कि टॉकिंग स्मैक का मेन मकसद टैलेंट को अच्छा प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है। जहां रेने यंग और डैनियल ब्रायन मिलकर स्टार्स के साथ बात करते हैं। आपको बता दें कि टॉकिंग स्मैक, स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के तुरंत बाद आता है। इसकी सफलता के चलते ही रॉ ने भी इसी तरह का टॉक शो शुरु किया है।
बैला बहनों ने अपना यूट्यूब पेज भी शुरु किया है, जहां ब्री के प्रेग्नैंट होने के बाद ब्री और डैनियल के सफर के बारे में बताया गया है।