स्मैकडाउन के एपिसोड में डेनियल ब्रायन मौजूद नहीं थे। शो के वो हिस्सा नहीं थे और जब बिग कैस ने उऩ्हें चैलेंज कर बुलाया तो डेनियल ब्रायन तो नहीं आए लेकिन उनकी जगह एक उन्हीं का छोटा वर्जन आ गया था। बिग कैस ने जिसे किक मारकर गिरा दिया। टॉम फिलिप ने इस बात का एलान किया था कि वो स्मैकडाउन में रैसलिंग करने के लिए फिट नहीं है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 50 मैन रॉयल रंबल मैच में डेनियल ब्रायन की चेस्ट में चोट आ गई है। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद ब्रायन आए और उन्होंने डार्क मैच में रैसलिंग की। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में डेनियल ब्रायन ने रिकॉर्ड कायम किया था। रॉड्रिक स्ट्रांग ने उनकी चेस्ट पर काफी चोप्स मारे थे, जिस वजह से उन्हें थोड़ा इंजरी हो गई थी। हालांकि ब्रायन अपनी परफॉर्म से खुश नजर आ रहे थे। ब्रायन ने रिंग में सबसे ज्यादा वक्त तक रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। 205 लाइव ऑफ एयर होने के बाद ब्रायन और नाकामुरा का मैच हुआ। नाकामुरा ने लो ब्लो पर ब्रायन के मार दिया। ये डिस्क्वालिफाई हो गया। और डेनियल ब्रायन को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके बाद नाकामुरा ने किंगसाशा ब्रायन को मारने की कोशिश की लेकिन ब्रायन ने शानदार फ्लाईंग किक मार दी। डेनियल ने इसके बाद शानदार अंदाज में जश्न मनाया। Nakamura in the house for dark match main vs Daniel Bryan #WWEMontreal #sdlive pic.twitter.com/VWkKtA8l50 — Steven Wilson (@Rockamaniac00) May 2, 2018 Daniel Bryan goes for the #oui kicks but Nakamura hits the shot to the balls and gets DQ'ed #WWEMontreal #sdlive pic.twitter.com/iXCVPB6jGd — Steven Wilson (@Rockamaniac00) May 2, 2018 Nakamura should of just kept going.... #wwemontreal #sdlive pic.twitter.com/elWNe05qhL — Steven Wilson (@Rockamaniac00) May 2, 2018 #WWEMontreal goes nuts for @WWEDanielBryan #sdlive pic.twitter.com/8dcwd920Iq — Steven Wilson (@Rockamaniac00) May 2, 2018 WWE ने इससे पहले इस बात का एलान किया था कि डेनियल ब्रायन रैसलिंग के लिए फिट नहीं है। लेकिन ऑफ एयर होने के बाद वो आए तो उससे पता चलता है कि वो बैकलैश में मौजूद रहेंगे। डेनियल ब्रायन का बैकलैश में बिग कैश के साथ मैच होगा।