डेनियल ब्रायन को एक परफॉर्मर के तौर पर अपनी वापसी करे हुए लगभग 3 महीने हो चुके हैं और उन्होंने यह पहले ही कह दिया है कि वो अपनी बेटी को याद करते हैं जब वो सफर कर रहे होते हैं और वह अपने काम को कम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रायन को फरवरी 2016 में रिटायर हो जाने के लिए मजबूर किया गया था। कुछ महीनों बाद उनकी पत्नी ब्री बैला ने एक लड़की को जन्म दिया जिसका नाम बर्डी जो है जिसका मतलब भले ही ब्रायन रिंग में वापस आ चुके हों लेकिन अब वो अपनी बेटी को इतना नही देख पातें जितना पहले देख पाते थे। ब्रायन एक साल से ज्यादा तक स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी वापसी करते हुए रैसलमेनिया में एक मैच भी लड़ा।पूर्व WWE चैंपियन द गोरिला पोजीशन पॉडकास्ट में नज़र आयें जहां वो यह बता पा रहे थे कि वो अपनी बेटी को कितना कम देख पाते हैं और वो इस समय अपने काम को कम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। "मैं मेरी बेटी को बहुत याद करता हूँ। हां अब वो एक साल की हो चुकी है। मैंने उसका पहला बर्थडे मिस किया। उसने पहली बार 'दादा' कहा जब मैंने फेसटाइम से उससे बातें की। लेकिन मैंने उसे अपने सामने नही देखा है बस स्क्रीन के सामने देखा है" ब्रायन ने यह माना कि वो अब इतना काम नही करना चाहते इसलिये उन्होंने विंस से इस बारे में बातें भी की हैं। "तो मैं सोच रहा था कि मैं 75 से 100 मुकाबलें कर लूंगा। लेकिन अब यह उससे काफी ज्यादा है, तो अगर मुझे कुछ कम करना हो तो मैं घर से दूर कम रहना चाहूंगा। मेरे लिए यह रैसलिंग कम करना नही है। मैं बस घर से ज्यादा समय दूर नही रहना चाहता।" डेनियल ब्रायन अब केन के साथ मिलकर द ब्लजिन ब्रदर्स का मुकाबला करेंगे जहां वो स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- आरती शर्मा